scriptखुशखबरीः यूपी के इस जिले में शुरू हुई सेना की खुली भर्ती, एेसे हाे सकते हैं शामिल | sena bharti mela start in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

खुशखबरीः यूपी के इस जिले में शुरू हुई सेना की खुली भर्ती, एेसे हाे सकते हैं शामिल

6 अक्टूबर से शुरू हुई भर्ती 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस दाैरान अमराेहा, हापुड़, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ आैर सहारनपुर जिले हाेंगे शामिल

सहारनपुरOct 06, 2018 / 02:05 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

sena bhrti

सहारनपुर।

अगर आप भी सेना में भर्ती हाेकर देश की सेवा करने चाहते हैं ताे समझ लीजिए कि आपके इस सपने के पूरा हाेने का समय आ गया है। यूपी के जिले सहारनपुर में छह अक्टूबर से सेना भर्ती मेला शुरू हाे गया है। एआरआे मेरठ की आेर से यह भर्ती की जा रही है। इस 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस भर्ती मेले में अमराेहा, हापुड़, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ आैर सहारनपुर के युवा हिस्सा लेंगे। सेना भर्ती मेले के पहले दिन करीब आठ हजार अभ्यर्थियाें ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ेंः रखेंगे इन सात बाताें का ध्यान ताे 70 की उम्र में भी दिल बना रहेगा जवान

किए गए कड़े सुरक्षा इंतजाम

सेना भर्ती मेले के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन की आेर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अन्य जिलाें से फाेर्स मंगाया गया है। सहारनपुर जिलाधिकारी अलाेक कुमार ने भी व्यवस्थाआें का निरीक्षण किय। रेलवे स्टेशन से भर्ती मेला स्थल तक राेडवेज बसाें का इंतजाम किया गया है। पहले दिन यहां अमराेहा जिले के अभ्यर्थियाें की भर्ती थी। अमराेहा जिले से करीब आठ हजार अभ्यर्थियाें के पहुंचेन की उम्मीद जताई गई है। इनमें से सर्वाधिक दाैड़ में बाहर हुए हैं। दाैड़ में हजाराें की संख्या में अभ्यर्थी आऊट हाे गए। इससे पहले ही दिन यह बात साफ हाे गई है कि इस सेना भर्ती मेले में दाैड़ ही महत्वपूर्ण परीक्षा है।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के इस दराेगा ने कहा इंस्पेक्टर से आधे रेट पर कर देता हूं काम, रिश्वत लेते हुए वीडियाे हुआ वायरल

जानिए किस दिन किस जिले के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

सेना भर्ती मेले में अलग-अलग तारीख काे अलग-अलग जिलाें के लिए भर्ती रखी गई है। किन-किन तारीख काे किन-किन जिलाें के अभ्यर्थी इस मेले में हिस्सा लें सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपकाे दे रहे हैं।
6 अक्टूबर को अमरोहा जिले की तहसील धनौरा, अमरोहा और हसनपुर

7 अक्टूबर को हापुड़ जिले की तहसील गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना और हापुड़

8 अक्टूबर को बिजनौर जिले की तहसील नजीबाबाद, बिजनौर, नगीना धामपुर और चांदपुर
9 अक्टूबर काे मुजफ्फरनगर जिले की तहसील मुजफ्फरनगर, बुढाना, खतौली आैर जानसठ

10 अक्टूबर को बुलंदशहर की तहसील सिकंद्राबाद,स्याना और अनूप शहर

11 अक्टूबर को बुलंदशहर की तहसील डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा
12 अक्टूबर को बुलंदशहर और मेरठ जिले की तहसील मवाना आैर बुलंदशहर

13 अक्टूबर को मेरठ की तहसील सरधना और मेरठ

14 अक्टूबर को सहारनपुर तहसील बेहट सहारनपुर नकुड देवबंद और रामपुर मनिहारान
15 व 16 अक्टूबर काे बचे हुए अन्य अभ्यर्थियाें की डॉक्टरी जांच ( मेडिकल)

यह भी पढ़ेंःयूपीः कलियुगी बेटाें ने बूढ़े पिता काे पकड़कर दिया 220 वाेल्ट का करंट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो