scriptShani Ka Rashi Parivartan : भगवान शनिदेव 6 सितंबर से होने जा रहे हैं मार्गी जानिए किन किन राशियों पर पड़ेगे क्या क्या असर | shani dev rashi parivartan rashifal asar sari rashiyon par 6 sep ko | Patrika News

Shani Ka Rashi Parivartan : भगवान शनिदेव 6 सितंबर से होने जा रहे हैं मार्गी जानिए किन किन राशियों पर पड़ेगे क्या क्या असर

locationसहारनपुरPublished: Sep 05, 2018 12:41:38 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Shani Ka Rashi Parivartan : भगवान शनिदेव होने जा रहे हैं मार्गी, इन राशि वालों की खोल देंगे किस्मत तो इन राशि वालों के लिए हैं नुकसान की आशंका, जानिए उपाय

6 september shani rashi parivartan astrology effect on all rashi

shani dev bhagwan

सहारनपुर।

6 सितंबर से shani Rashi Parivartan होने जा रहे हैं। 18 अप्रैल को उन्होंने अपनी चाल बदली थी और वक्री हो गए थे। अब करीब 5 महीने बाद फिर से शनिदेव मार्गी हो रहे हैं। इनके मार्गी होने से सभी ग्रह प्रभावित होंगे जिसका असर राशियों पर पड़ेगा। आचार्य पंडित राेहित वशिष्ठ के मुताबिक, शनि देव भगवान के मार्गी होने से कुछ राशि के जातकों की किस्मत खुलने वाली है तो कुछ राशि के जातकों के लिए नुकसान की आशंकाएं भी दिखाई दे रही हैं, लेकिन अभी समय है और अगर समय रहते कुछ उपाय कर लिया जाएं तो नुकसान से बचा जा सकता है। हम आपको बता दें कि शनिदेव भगवान किसी का नुकसान नहीं करते लेकिन जो लोग चालाकी दिखाते हैं नारी का सम्मान नहीं करते, नारी का उत्पीडन करते हैं और दूसरों पर अत्याचार करते हैं, झूठ बोलते हैं, जुल्म करते हैं और गरीबों को सताते हैं न्याय नहीं करते या फिर कम तोलते हैं तो ऐसे लोगों पर शनि की निगाह टेढ़ी रहती है। ऐसे कृत्य करने वालों को शनि भगवान कभी नहीं बख्शते उन्होंने इसकी सजा जरूर देते हैं। इसलिए अगर आप शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखिएगा। कभी भी किसी गरीब आदमी को मत सताइएगा। अगर आप व्यापार करते हैं तो कम नहीं तोलना है और अगर आप न्याय की कुर्सी पर बैठे हैं तो आपको न्याय करना होगा। अगर आप न्याय में छल करते हैं या द्वेषपूर्ण लालच में आकर कोई गलत निर्णय या गलत न्याय करते हैं तो समझिए कि आप पर शनि भगवान की नजर टेढी हुई तो फिर आपको सजा मिलेगी और कोई भी आपको नहीं बचा पायेगा। आपको अपने किए का फल जरूर मिलेगा। शनि भगवान के मार्गी होने से सबसे अधिक प्रभाव मकर, धनु और वृश्चिक राशि के जातकों पर पड़ने वाला है। इन राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ेगा लेकिन अच्छी बात यह है कि, वृश्चिक राशि वालों के लिए यह प्रभाव बेहद फलदाई है, मंगल करने वाला है। वृश्चिक राशि वालों के सारे काम बनने वाले हैं। शनि भगवान की सीधी कृपा वृश्चिक राशि वालों पर बरसने वाली है। वृश्चिक के अलावा धनु और मकर राशि वालों के लिए यह बदलाव तनाव लेकर आ सकता है, चिंताएं बढ़ सकती हैं। इसी तरह से वृषभ और कन्या राशि पर शनि की ढैया पढ़ सकती है। इसलिए इन दोनों राशि वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी और ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना होगा जिससे शनि भगवान नाराज हों जाएं। वृष राशि वालों पर भी इस बदलाव का सीधा असर पड़ने वाला है और मानसिक तनाव की स्थिति वृष राशि वालों के लिए पैदा हो सकती है लेकिन हम आपको फिर से यह आगाह कर रहे हैं यह बता रहे हैं कि अगर आप कोई ऐसा कदम उठाते हैं जो भगवान शनिदेव को पसंद नहीं है तभी आप पर यह बुरा असर पड़ने वाला है। इसलिए अभी भी आपके पास समय है और 6 सितंबर से पहले अपने कार्यों में सुधार कर लें कन्या राशि वालों के लिए यह बदलाव अच्छा रहेगा और इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी लक्ष्मी जी की कृपा कन्या राशि वालों पर बरसेगी। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि शनि के मार्गी होने के बाद कन्या राशि वालों के लिए खजानों के दरवाजे खुलने वाले हैं।

इनके अलावा राशियों पर किस तरह शनि के मार्गी होने का प्रभाव पड़ेगा ग्रहाें की चाल क्या रहेगी ? भविष्यफल कैसे होंगे ? दैनिक राशिफल कि क्या महत्व इस दौरान होंगे ? भगवान शनि के मार्गी होने से किन राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है। यह जानकारी दे रहे हैं प्रोफेसर राघवेंद्र स्वामी और आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ। यह भी बता रहे हैं कि अगर आपकी राशि में शनि भगवान के मार्गी होने से कुछ अड़चनें आने की आशंकाएं आपके लिए बनी हुई हैं तो उनका समाधान आप कैसे करेंगे।
मेष राशि
इस अवधि में मेष राशि वालों की परीक्षा एक तरह से शनि भगवान लेंगे, लेकिन मेष राशि वालों को घबराना नहीं है परेशान होने की आवश्यकता नहीं है धैर्य बनाए रखना है। यही आपकी परीक्षा होगी। आपको सफलताएं मिलेंगी लेकिन सामान्य से अधिक मेहनत करनी होगी। शनि भगवान आपकी इस दौरान परीक्षा लेकर यह देखना चाहते हैं कि आप का मनोबल कितना है। आप चुनोतियों को किस तरह से स्वीकार करते हैं। इसलिए मेष राशि वालों को यह ध्यान रखना होगा कि 6 सितंबर को शनि भगवान के मार्गी होने से उनके कार्यों में कुछ छोटी अड़चने आएंगी लेकिन इन अड़चनों से आपको घबराना नहीं है। यह आपकी एक परीक्षा है और इस परीक्षा को अगर आप पास कर लेते हैं तो आपको बेहतर फल मिलने वाले हैं। आपके करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन सफलताएं मिलेंगी बेहतर द्वारा आपके लिए जून माह तक खुलेंगे। इस दौरान परिवार के लोगों को भी समस्याओं का सामना आपकी वजह से करना पड़ सकता है लेकिन यह बात आपको पता होनी चाहिए और मुश्किल की घड़ी में परिवार के सदस्यों का आपको भी सहयोग करना होगा। अच्छी बात यह है कि आपका व्यक्तित्व निखरेगा और पहले से अधिक परिश्रमी आप बन जाएंगे। इस बदलाव से आप अपनी जिम्मेदारियों को भी समझेंगे और अभी तक जिन बातों को जीवन मे आपने गंभीरता से नहीं लिया है उन्हें भी आप गंभीरता से लेना शुरू करेंगे। अगर आप चाहते हैं कि शनिदेव के मार्गी होने का आपकी राशि पर बुरा असर कम हो और लाभ आपको हो तो इसके लिए ध्यान रखिएगा किसी भी कमजोर व्यक्ति को आप को नहीं सताना है कुत्ते को नहीं दुत्कारना है और गाय को अपने हाथों से रोटी खिलानी है। शनिवार काे शनिदेव टेंपल जाकर तेल का दिया जलाएं।
वृषभ राशि
शनि के मार्गी होने से वृषभ राशि के जातकों के रास्तों पर असर पड़ेगा पारिवारिक जीवन के प्रभावित होने की आशंका ही बनी हुई है परिवार में किसी बुजुर्ग कश्मीर से बिगड़ सकता है ऐसे में आपको परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों की स्वास्थ्य की विशेष देखभाल करनी होगी बुजुर्गों की सेवा आपको करनी होगी। यह असर केवल बुजुर्गों के रिश्ते को ही प्रभावित नहीं करने वाला है परिवार के अन्य सदस्यों की सोच भी बदल सकती है इसलिए आपको परिवार में तालमेल बनाकर रखना होगा बच्चों से बातें करनी होगी उनके साथ आपको समय बिताना होगा उनके मन को टटोलने की कोशिश करनी होगी। इस दौरान ऐसे हालात बन सकते हैं कि आपको ऐसा लगने लगे कि किस्मत आपके साथ कोई खेल खेल रही है कुछ मामलों में अचानक नुकसान आपको हो सकते हैं यह से नुकसान होंगे जिनके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा शनि के मार्गी होने से स्वास्थ्य पर अधिक असर पड़ने वाला है इसलिए वृषभ राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा सचेत रहना होगा और सफलता आपको मिलेगी लेकिन आपको भी अतिरिक्त मेहनत करनी होगी दोगुने प्रयास आपको करने होंगे तब आपको यह सफलता मिलेंगी अपनी राशि पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए आप किसी भूखे व्यक्ति को खाना खिलाएं और ऐसे व्यक्ति को कपड़े दें जो बेहद गरीब हूं जिनका तन्हा हो उनका तन ढकने से आपका यश बढ़ेगा। शनिदेव मंदिर जाकर सरसाें के तेल से दीप दान करें।
मिथुन राशि
शनि के मार्गी होने से मिथुन राशि वालों की राशि पर भी प्रभाव पड़ने वाले हैं जीवनसाथी की नाराजगी बढ़ सकती है नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां पैदा हो सकती हैं अधिक परिश्रम करने पड़ सकते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि दुश्मन आप से पराजित होने वाले हैं कानूनी कार्यों में आपको विजय मिलने वाली है कानूनी मामलों में आपका पक्ष भारी रहेगा। कठिनाइयां आएंगी परिश्रम अधिक करना होगा लेकिन लगातार आप प्रगतिशील बने रहेंगे और धीरे-धीरे धीरे-धीरे आपको लाभ होगा प्रमोशन के योग आपके लिए बनेंगे लेकिन परिवार में आप को विशेष ध्यान इस दौरान रखने की जरूरत है परिवार के लोगों से लगाओ उनसे प्रेम करिएगा वरना आप सफलता तो पा लेंगे लेकिन परिवार में जो सद्भाव और प्रेम होना चाहिए उसकी कहीं कमी रह सकती है ऐसे में आपकी सफलता भी अधूरी है अपनी सेहत का भी आपको ध्यान रखना है सेहत के प्रति सचेत रहना है परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति विशेष कर माता की तबियत खराब हो सकती है इसलिए माता की तबीयत का आपको ध्यान रखना है और कानूनी मामलों में आपका पक्ष मजबूत होने जा रहा है अक्टूबर माह में अगर कोई निर्णय आना है तो वह आप के पक्ष में आने वाला है अगर आप अपनी राशि पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो प्रभु का स्मरण करें मछलियों को भोजन कराएं और किसी गरीब कन्या के विवाह में आर्थिक सहयोग करें।
कर्क राशि
भगवान शनि देव के मार्गी होने से कर्क राशि वालों की भाग्य पर भी असर पड़ने वाला है उनके ग्रह चाल भी बदल जाएंगे इसके बाद लंबी दूरी यात्राएं करनी पड़ेगी परिवार में भाई बहनों का ख्याल आपको रखना होगा भाई बहनों की चिंता को लेकर आप परेशान रहेंगे परिवार के अन्य मामलों को लेकर भी चिंताएं बढ़ेगे गुस्सा आपको छोटी-छोटी बातों पर आएगा मतभेद हो सकते हैं बहस हो सकती हैं परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हो सकते हैं यहां तक कि जीवनसाथी के साथ भी विवाद होने की आशंकाएं दिखाई दे रही हैं इसलिए आपको मधुर वाणी बोलनी होगी अपने मन को कब्जे में करना होगा और अच्छे विचार लाने होंगे बेवजह की बहस बिना किसी मुद्दों पर परिवार वालों के साथ कहासुनी से आपको बचना है पारिवारिक माहौल सुधारने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे परिवार में प्रेम और सहयोग पारिवारिक सदस्यों के बीच बना रहे इसके लिए प्रयास आपको करने हैं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है अगर आप चाहते हैं कि शनि के मार्गी होने का आपकी राशि पर कम से कम प्रभाव पड़े बुरे प्रभाव कम हो इसके लिए पक्षियों को खाना खिलाएगा छत पर या किसी ऐसे स्थान पर अपने हाथों से अनाज डालिए जहां पक्षी आ कर बैठते हैं और आपके हाथों का बना हुआ अनाज पक्षी खाएं। शनिदेव भगवान काे सरसाें का तेल चढ़ाएँ।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के ग्रह भी शनि देव के मार्गी होने से बदलेंगे इनकी राशियों में परिवर्तन आएगा अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो सिंह राशि वालों की नौकरियों में परिवर्तन आ सकता है। अगर आप पिछले काफी दिनों से नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे थे तो आपके लिए समय है। शनि का मार्गी होना आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेगा प्रेम को मजबूत किया जा सकता है और बेहतर परिणाम आने वाले हैं। शनि की गोचर दशा आपके वैवाहिक जीवन पर प्रभाव डालेगी। जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ उनके विवाह संभव है। वाद-विवाद से दूर रहे क्योंकि वाद-विवाद से आपके पारिवारिक जीवन में प्रभाव पड़ सकता है। प्रेम संबंध के मामले में भी सावधान रहें। प्रेम विवाह के योग भी आपके लिए बनेंगे। सिंह राशि के जातक शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएं।
कन्या राशि
शनि देव भगवान के मार्गी होने का असर कन्या राशि वालों के सितारों पर भी पड़ने वाला है। गुस्से का प्रभाव आपके व्यक्तित्व में बढ़ेगा और इससे छोटी-छोटी बातों पर आपको गुस्सा आएगा। इसलिए लड़ाई झगड़े से दूर रहें। माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। घर में अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ति की दवाई चल रही है या पहले से बीमार हैं तो उनकी दवाई चलती रहे दवाई नहीं छोड़ना नहीं है इससे परेशानी खड़ी हो सकती है। अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें जमीन जायदाद संबंधी विवाद से दूर रहें। संभव हो तो ऐसे मामलों को कुछ समय के लिए टाल दें। कार्य की अधिकता से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना है जब आप घर से बाहर हो तो पानी पीने की वस्तुओं का ध्यान रखें बाहर ही भोजन या भोजन की अधिकता सेट के विकारों का कारण बन सकती है।

तुला राशि
शनिदेव के मार्गी होने से तुला राशि वालों की राशियों पर भी कई तरह के बदलाव आ रहे हैं । सबसे पहला बदलाव कार्यक्षेत्र में दिखाई दे रहा है। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी अगर आप नौकरी पेशा है तो शनि देव भगवान आपके लिए प्रमोशन के योग लेकर आ रहे हैं। आपका दृढ़ निश्चय आपको कार्यों में सफलता दिलाएगा । भाई बहनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। छोटी एवं मध्यम यात्राएं बढ़ने की संभावना है। पारिवारिक विवाद से दूर रहें संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ होगा। अपने दैनिक खर्चों में कटौती करें। वस्तुओं को खरीदने से बचें जिनकी आपको अभी बहुत आवश्यकता नहीं है धन बचाकर रखिएगा आपके काम आने वाला है। अगर आप चाहते हैं कि शनि के मार्गी होने का असर आपके भविष्य पर कम पढ़े और कम नुकसान हो तो काले कुत्ते को अपने हाथों से रोटी खिलाएं।
वृश्चिक राशि
भगवान शनि देव के मार्गी होने का प्रभाव वृश्चिक राशि वालों के भाग्य के सितारो पर भी पड़ने वाला है, लेकिन उन्हें लाभ होगा। शनि के मार्गी होने से वृश्चिक राशि वालों के सितारे और बुलंद होने वाले हैं। गुस्से पर वृश्चिक राशि वालों को काबू रखना होगा इससे परिवार में लड़ाई झगड़े के बढ़ने के संभावना है। इसलिए लड़ाई झगड़े से दूर रहें। ऐसी स्थिति ना बनाएं जिनसे परिवार में झगड़ा हो। परिवार के व्यक्तियों के साथ अधिक समय बिताएं। कार्य व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन की वृद्धि की भी संभावना है। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। परिजनों से संबंध मधुर बना कर रखें। इस साल आपको अपने कार्यों के लिए परिवार से दूर भी रहना पड़ सकता है इससे परिवार के हालात सुधरेंगे परिवार के सदस्यों के बीच सद्भाव और प्रेम का विस्तार होगा लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहना होगा आपके स्वास्थ्य के बिगड़ने की आशंकाएं बनी हुई है अगर आप भगवान शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो किसी भूखे व्यक्ति को प्रत्येक सप्ताह अपने हाथों से खाना खिलाइए।

धनु राशि
शनि के मार्गी होने का असर धनु राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। शनि के मार्गी होने से धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। चिंताएं आपको ढेर लेंगे और इससे तनाव के हालात बन जाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपको तनाव से बचना है। इसके लिए आप प्रभु का स्मरण करें और अच्छा संगीत सुनें। भाई- बहन के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना है। विवाद से दूर रहें। अपने से छोटे लोगों का भी आपको सम्मान करना है परिवार में छोटे सदस्यों की भावनाओं को आप को समझने की कोशिश करनी होगी । उन्हें इग्नोर करना या उनकी हर बात की अवहेलना करना परिवार में रिश्ते में खटास पैदा कर देगा। कानूनी मामलों में वाद-विवाद से दूर रहें। विवेक पूर्वक निर्णय लें।
मकर राशि
शनि के मार्गी होने का असर मकर राशि के जातकों पर भी पड़ेगा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस अवधि में मकर राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंकाएं बनी हुई है धन हानि के भी आशंकाएं बन रही हैं। मकर राशि वालों के लिए खर्च के योग बनेंगे लेकिन इसे घबराने की आवश्यकता नहीं है खर्च बढ़ने से साथ-साथ आपकी आमदनी भी बढ़ेगी आमदनी के के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे विदेश यात्रा पर आप जाएंगे शनि के मार्गी होने से आपके अच्छे दिन आने वाले हैं समाज में आपको प्रसिद्धि मिलेगी शोहरत मिलेगी लोग आपके कार्यों से प्रसन्न होंगे और आपके व्यक्तित्व विकास होगा बस आप को यह ध्यान रखना होगा कि कोई भी निर्णय लेना है तो सोच समझ कर देना होगा समय को आप को समझना होगा और कोई भी निर्णय लेने से पहले जीवनसाथी की सलाह बेहतर रहेगी बुजुर्गों का आशीर्वाद भी बनाए रखना होगा
कुंभ राशि
शनि का मार्गी होना कुंभ राशि लिए शुभ है। इच्छा अभिलाषा पूर्ण होने वाली हैं। धन की वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा समय रहेगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा सावधान रहना होगा स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका ही बनी हुई है इस बीच खाने-पीने की वस्तुओं का भी आपको ध्यान रखना है अगर आप किसी पुराने रोग से ग्रसित हैं तो उसका भी उपचार कराते रहें। निश्चित रुप से आपकी मेहनत सफल होगी। कड़ी मेहनत से अच्छे परिणाम मिलेंगे। माता पिता और भाई बहन के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। कुंभ राशि वालों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और प्रत्येक शनिवार को सनी देव भगवान के समक्ष तेल का दीपक जलाएं।
मीन राशि
भगवान शनि देव के मार्गी होने का असर मीन राशि के जातकों पर पड़ने वाला है मीन राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है थोड़ा सा सचेत आपको रहना होगा कोई भी ऐसा कार्य आपको नहीं करना है जिसे सनी देव भगवान नाराज हो जाएं किसी गरीब व्यक्ति को आप को परेशान नहीं करना है प्रताड़ित नहीं करना है महिलाओं का सम्मान आपको करना होगा। निवेश के लिए आप के लोग अच्छे नहीं हैं निवेश करने से आपको बचना है अगर आपको निवेश करना है तो सोच समझकर या जीवनसाथी की सलाह के बाद करें। अनावश्यक धन खर्च ना करें। नौकरी करने वाले जरा सावधान रहें। अधिकारियों से संबंध मधुर बनाए रखें। माता पिता के श्वेत सेहत के प्रति सजग रहे। जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहे विवाद से बचें और परिवार जनों को अधिक समय दें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो