script

यूपीः गन्ने की खड़ी फसल जली सदमे में किसान के बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

locationसहारनपुरPublished: Oct 18, 2018 10:14:30 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

गन्ने की फसल में आग लगने के बाद जब किसान का बेटा खेत में पहुंचा तो बर्बाद फसल देखकर खेत में ही ताेड़ दिया दम

Farmers did not pay wheat amount in katni

Farmers did not pay wheat amount in katni

सहारनपुर। आग लगने से खेत में खड़ी फसल के बर्बाद हाेने का सदमें में किसान के बेटे की माैत हाे गई। यह घटना गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है। यहां छाेटे किसान के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई। इस सदमें का किसान का 35 वर्षीय बेटा बर्दाश्त नहीं पाया आैर खेत में इसकी संदिग्ध हालाताें में माैत हाे गई। इस घटना के बाद से किसान के परिवार में काेहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्याें ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
35 वर्षीय श्रीपाल अपने पिता की जमीन में ही खेती करता था। श्रीपाल के नाम अपनी काेई जमीन नहीं थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि करीब ₹200000 का किसान क्रेडिट कार्ड भी पिछले दिनों वह जमा नहीं कर पाए थे और घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी। इस बार श्रीपाल अपनी गन्ने की फसल को देखकर खुश था और उसे ऐसा लग रहा था कि इस गन्ने की फसल के बाद में अपना कर्ज चुका देगा लेकिन बुधवार की शाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई। इस घटना से फसल का भारी नुकसान हुआ। गुरुवार की सुबह जब 35 वर्षीय श्रीपाल खेत में पहुंचा तो उसने देखा की सारी फसल तबाह हो गई है और इस सदमे को श्रीपाल बर्दाश्त नहीं कर सका। इसकी मौत हो गई। गागलहेड़ी थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार वालाें ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया है। परिवार वालाें ने बिना किसी मुआवजे की मांग के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना की सूचना पर गागलहेड़ी थाना पुलिस गांव पहुंची थी लेकिन परिवार वालाें ने पुलिस कह दिया कि वह किसी भी तरह की काेई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।

ट्रेंडिंग वीडियो