आजम और नाहिद के मामले पर रहे चुप उन्होंने कहा कि यह वह सपा नहीं है जो मुलायम सिंह यादव के समय थी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट लेकर ही 111 सीटों पर जीते हैं। अखिलेश ने आजम खान और नाहिद हसन के मामले पर कुछ नहीं कहा उससे साफ है कि जब वह एक विधायक के लिए खड़े नहीं हो सके तो आम कार्यकर्ता के लिए क्या कहेंगे।
मुस्लिम समाज के उत्पीड़न के मामलों पर नहीं दी प्रतिक्रिया सिकंदर अली का आरोप है कि मुस्लिम समाज के उत्पीड़न के मामलों पर सपा प्रमुख कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देते, जबकि मुसलमानों ने उन्हें हमेशा वोट दिया है। अखिलेश चाटुकारों और चापलूस लोगों से घिरे हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा कि बीजेपी और मुसलमानों की दुश्मनी कराने का काम भी अखिलेश यादव ने ही किया है। जो नेता अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं की लड़ाई नहीं लड़ सकता, वह आम जनता की लड़ाई क्या लड़ेगा।