नहीं मिला स्ट्रेचर, पिता की लाश हाथों में उठाकर अस्पताल से निकला बेटा, वीडियो वायरल
सहारनपुरPublished: Sep 13, 2023 08:56:07 am
सहारनपुर मेडिकल कॉलेज Saharanpur Medical College का एक वीडियो Viral Video तेजी से सोशल मीडिया Social media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने पिता की लाश हाथों में उठाकर ले जा रहा है जिसे स्ट्रेचर तक नहीं मिल सका।


पिता की लाश को हाथों में उठाकर ले जाता बेटा
मानवता को शर्मसार करने वाली ये वीडियो सहारनपुर मेडिकल कॉलेज Saharanpur Medical College की बताई जा रही है। वीडियो में एक जवान बेटा अपने बूढ़े पिता की लाश हाथों में लिए हुए है। पीछे से एक स्वास्थ्यकर्मी कुछ कहता हुआ दिखाई देता है लेकिन बेटा पिता की लाश को हाथों में उठाकर नम आंखों से आगे बढ़ रहा है। काफी लोग भी यहां खड़े हैं लेकिन बेटा असहाय सा दिखाई पड़ता है। उसकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं। ऐसे हालातों में मजबूर बेटे का गुस्सा सिस्टम पर फूटता हुआ दिखाई देता है। असहाय बेटा पिता की लाश हाथों में लेकर कुछ बड़बड़ाता हुआ आगे निकल जाता है और भीड़ ये सब देखती रहती है। इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है।