scriptSon leaves hospital with father dead body in Saharanpur video Viral | नहीं मिला स्ट्रेचर, पिता की लाश हाथों में उठाकर अस्पताल से निकला बेटा, वीडियो वायरल | Patrika News

नहीं मिला स्ट्रेचर, पिता की लाश हाथों में उठाकर अस्पताल से निकला बेटा, वीडियो वायरल

locationसहारनपुरPublished: Sep 13, 2023 08:56:07 am

Submitted by:

Shivmani Tyagi

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज Saharanpur Medical College का एक वीडियो Viral Video तेजी से सोशल मीडिया Social media पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने पिता की लाश हाथों में उठाकर ले जा रहा है जिसे स्ट्रेचर तक नहीं मिल सका।

sahranpur_incident.jpg
पिता की लाश को हाथों में उठाकर ले जाता बेटा
मानवता को शर्मसार करने वाली ये वीडियो सहारनपुर मेडिकल कॉलेज Saharanpur Medical College की बताई जा रही है। वीडियो में एक जवान बेटा अपने बूढ़े पिता की लाश हाथों में लिए हुए है। पीछे से एक स्वास्थ्यकर्मी कुछ कहता हुआ दिखाई देता है लेकिन बेटा पिता की लाश को हाथों में उठाकर नम आंखों से आगे बढ़ रहा है। काफी लोग भी यहां खड़े हैं लेकिन बेटा असहाय सा दिखाई पड़ता है। उसकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं। ऐसे हालातों में मजबूर बेटे का गुस्सा सिस्टम पर फूटता हुआ दिखाई देता है। असहाय बेटा पिता की लाश हाथों में लेकर कुछ बड़बड़ाता हुआ आगे निकल जाता है और भीड़ ये सब देखती रहती है। इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.