सहारनपुर में कोरोना से सब इंस्पेक्टर की मौत
- राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराए गए थे भर्ती
- गुरुवार सुबह उपचार के दाैरान हाे गई माैत

सहारनपुर ( Saharanpur) जनकपुरी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ( police sub inspector ) की कोरोना (Corona virus ) से मौत हो गई। पिछले दिनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ( Saharanpur Medical College ) में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी हालत लगातार खराब बनी हुई थी। गुरुवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक : कोरोना से महिला की मौत, मेडिकल से शव के गहने चोरी
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद शर्मा की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब ढाई माह बाद सुरेश चंद्र शर्मा का रिटायरमेंट था। वह मूल रूप से मेरठ के गांव सिवाया के रहने वाले हैं। कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आने और हालत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था। यहीं पर उनका उपचार चल रहा था लेकिन हालत गंभीर बनी हुई थी। गुरुवार तड़के करीब चार बजे उन्हाेंने दम ताेड़ दिया।
यह भी पढ़ें: थाने में भाजपा विधायक से मारपीट करने के आराेपी एसओ बहाल, मिली क्लीन चिट
सब इंस्पेक्टर की माैत से पुलिस महकमें में दुख पसर गया। यह खबर मिलने पर सुबह की परेड भी स्थगित कर दी गई। सब-इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि, कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सब-इंस्पेक्टर के मृत शरीर का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Saharanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज