scriptDiwali Bonus को लेकर शुरू हुआ बड़ा प्रदर्शन, कर्मचारियों ने दे डाली ये चेतावनी, देखें वीडियो | sugar mill employees protest for diwali bonus | Patrika News

Diwali Bonus को लेकर शुरू हुआ बड़ा प्रदर्शन, कर्मचारियों ने दे डाली ये चेतावनी, देखें वीडियो

locationसहारनपुरPublished: Oct 23, 2019 03:25:17 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-चीनी मिल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए दीवाली बोनस में कटौती किए जाने का विरोध किया था
-सोमवार को मांग नहीं माने जाने पर मिल कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रखा
-प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें Bonus नहीं दिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा

देवबंद। दीवाली बोनस (Diwali Bonus) में कटौती के विरोध में चल रहा चीनी मिल कर्मियों (Sugar Mill Employees) का धरना प्रदर्शन (Protest) दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें पूरा बोनस (Bonus) नहीं दिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

धनतेरस पर करेंगे इन 5 चीजों का दान तो बन जाएंगे धनवान, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

बता दें कि सोमवार को चीनी मिल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए दीवाली बोनस में कटौती किए जाने का विरोध किया था। संयुक्त मोर्चा चीनी मिल मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले हुए प्रदर्शन के दौरान चीनी मिल के उपाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र समेत श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी, श्रम उपायुक्त और एसडीएम को ज्ञापन भेजा गया था। सोमवार को मांग नहीं माने जाने पर मिल कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रखा।
धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि मिल प्रबंधतंत्र द्वारा इस बार केवल 8.33 प्रतिशत ही बोनस दिया जा रहा है। जबकि मिल प्रबंधन से 20 प्रतिशत बोनस देने संबंधी वार्ता हुई थी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो मिल में टूल डाउन करने को मजबूर होंगे। धरना प्रदर्शन में प्रदीप कुमार शाही, मुकेश त्यागी, कुलदीप सिंह, रविंद्र फौजी, विकास चौधरी, बलदेव राज, विरेंद्र ओहलान, धीरज कुमार, रमेश, संजय, बिट्टू, सुरेश, सुरेंद्रपाल सिंह, कर्म सिंह, चंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

शादियों में DJ बजाने को लेकर आया बड़ा फरमान, नहीं मानने पर होगी ये सजा

उधर, मिल उपाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र का कहना है कि पेराई सत्र 2018-19 की बैलेंस शीट के आधार पर 8.33 फीसदी बोनस दिया गया है। बताया कि यदि मिल को अतिरिक्त लाभ की सूरत में 10-20 प्रतिशत बोनस दिया जाता है और यदि घाटा है तो न्यूनतम 8.33 प्रतिशत बोनस देने का प्रावधान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो