scriptTeachers Day 2018 : एक एेसी शिक्षिका जिसका टैलेंट बन गया मिसाल, देखे फाेटाे | Patrika News
सहारनपुर

Teachers Day 2018 : एक एेसी शिक्षिका जिसका टैलेंट बन गया मिसाल, देखे फाेटाे

14 Photos
6 years ago
1/14

प्राथमिक विद्यालय की टीचर ममता शर्मा किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।

2/14

बड़गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली ममता शर्मा काे फैशन का बेहद शाैंक हैं।

3/14

इस प्राधानाध्यापिका काे आप फेसबुक आैर ट्वीटर भी तलाश सकते हैं यह साेशल साईट्स पर काफी सक्रिय हैं।

4/14

प्राथमिक विद्यालय बड़गांव की शिक्षिका ममता शर्मा लंबे समय तक थिएेटर से जुड़ी रही हैं।

5/14

ममता शर्मा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चाें काे साफ सुथरा रहना भी सिखाती हैँ।

6/14

ममता शर्मा शिक्षिका के क्षेत्र में आने से पहले कई प्ले कर चुकी हैं। सिंहासन खाली हैं प्ले काफी लाेकप्रिय रहा।

7/14

सिंहासन खाली में ममता शर्मा के किरदार के बेहद सराहा गया आैर एक्टिंग के लिए कई सम्मान मिले

8/14

स्कूल से समय मिलने के बाद ममता अक्सर एक्टिंग करती हैं आैर छाेटी-छाेटी प्रेरक कहानियां इंटरनेट पर अपलाेड करती हैं।

9/14

अध्यापिका ममता शर्मा काे सेल्फी बेहद पसंद हैं आैर सेल्फी लेने के बाद वह उन्हे अपने वाट्सएेप आैर फेसबुक फ्रैंड्स के साथ शेयर करती हैं

10/14

ममता शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ गायन आैर नृत्य का भी शाैंक रहती हैं। अपनी आवाज में उन्हाेंने कई गीत गाए हैं।

11/14

ममता शर्मा स्कूल में साफ सुथरे कपड़े पहनकर आने वाले बच्चाें के साथ भी सेल्फी लेती है एेसा करने से बच्चाें ने साफ रहना शुरू कर दिया है।

12/14

ममता के मुताबिक अध्यापक भी क्लास रूम में एक्टिंग ही करता है। जाे जितना अच्छा एक्टर है वह उतना ही अच्छा शिक्षक भी है।

13/14

ममता शर्मा पहले सिटी में पढ़ाती थी लेकिन इन दिनाें वह सुदूर इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चाें काे पढ़ा रही हैं।

14/14

ममता शर्मा के मुताबिक वह राेजना 60 किलाेमीटर से अधिक सफर तय करती हैं इनके घर से स्कूल की दूरी करीब 28 किलाेमीटर है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.