script

ताे वाट्सएेप का ”पाकिस्तानी” वर्जन चलाते थे देवबंद से पकड़े गए आतंकी

locationसहारनपुरPublished: Mar 07, 2019 02:22:05 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

”वाट्सएप जीबी” आैर ”बीबीएम” से करते थे चैट, तुरंत क्लियर कर देते थे चैट हिस्ट्री

jaish e mohammad

आतंकी शाहनवाज आैर आकिब

सहारनपुर। इल्म की नगरी देवबंद से पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकी शाहनवाज तेली और आसिफ अहमद मलिक व्हाट्सऐप का ”पाकिस्तानी” वर्जन यानि व्हाट्सएप जीबी इस्तेमाल करते थे। वाट्सएेप के वाट्सएप के ”जीबी” वर्जन काे भारत में आम बाेलचाल की भाषा में वाट्सएेप का पाकिस्तानी वर्जन कहा जाता है। एटीएस की जांच पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि इनके फाेन में वाट्सएेप का जीबी वर्जन चल रहा था। दरअसल जब एक्सपर्ट की टीम ने इनके माेबाइल फाेन का डाटा रिकवर किया ताे पता चला कि यह दोनों ब्लैकबेरी के चैट वर्जन ”बीबीएम” और व्हाट्सएप के पाकिस्तानी वर्जन ”व्हाट्सएप जीबी” का इस्तेमाल करते थे। दोनों चैट करने के कुछ ही देर बाद चैट को क्लियर भी कर दिया करते थे। जब एक्सपर्ट टीम ने इनके स्मार्टफोन टाटा रिकवर किया तो चौंका देने वाले खुलासे हुए। पता चला कि यह दाेनाें कश्मीर के कई लाेगाें के संपर्क में थे। इनके फाेन में कुछ संदिग्ध ग्रुप भी थे। इन ग्रुपाें में पाकिस्तान के अलावा अन्य देशाें के यूजर के शामिल हाेने की बात कही जा रह है। एटीएस की पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकी शाहनवाज आैर आकिब का कनेक्शन आतंकी संगठन हिजबुल से भी था। हालांकि अधिकारिक रूप से अभी काेई भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है कि लेकिन यह बात भी पड़ताल में सामने आई है कि दाेनाें के कनेक्शन हिजबुल से भी थे। यह जानकारी इनके स्मार्ट फोन के डाटा रिकवरी के दौरान ही सामने आई है। अब आशंका यह जताई जा रही है कि जैश-ए-माेहम्मद आैर हिजबुल से मिलकर यह प्यादे यूपी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
अपहरणकर्ता मांग रहे थे एक कराेड़ फिराैती, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ कर छुड़ाया पंजाब का व्यापारी

जानिए क्या है व्हाट्सएप जीबी

दरअसल, व्हाट्सएप जीबी व्हाट्सएप का ही अरेबियन वर्जन है। इसकी काेई अॉफिसियल साइट नहीं है आैर यह डवलपर्स की आेर से बनाया गया एक अलग वर्जन है। इसे हिन्दुस्तान में पाकिस्तानी वर्जन कहा जाता है। जानकाराें के अनुसार वाट्सएेप के जीबी वर्जन में साधारण व्हाट्सएप से कुछ अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं। जैसे जो लोग ऑनलाइन होते हैं उनकी सूची फेसबुक की तरह दिखाई जाती है। व्हाट्सएप जीबी में आप ऐसे नंबरों को भी सर्च कर सकते हैं जो आपके फोन बुक में नहीं हाेते। यह वर्जन आपको प्ले स्टोर से नहीं मिलता। यह गूगल से या फिर किसी दूसरे साथी के फोन से अपने फोन में ट्रांसफर करना होता है। व्हाट्सएप जीबी में फोन हैंग होने की समस्या सामान्य व्हाट्सएप से कम रहती है और इसमें डाटा लंबे समय तक स्टोर रहता है। जानकारों के अनुसार व्हाट्सएप जीबी में आप चैट को सुरक्षित रूप से छुपा सकते हैं और एक सामान्य आदमी आपके द्वारा की गई चैट को नहीं देख सकता। इसके अलावा पहले से ही तैयार यानि मैसेज भी भेज सकते हैं। यानि वाट्सएेप जीबी पर अॉटाे मैसेज अॉप्शन भी मिलता है।

ट्रेंडिंग वीडियो