चार दिन में साेने के दाम में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए आज के Gold Price
- चार दिन में 3000 रुपये तक गिर गए साेने के दाम
- विशेषज्ञों के अनुसार साेना खरीदने का सही समय

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. साेना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। चार दिन में सोने के दाम में तीन हजार रुपये तक की गिरावट आ गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। यानी वर्तमान समय साेने की खरीददारी के लिए अच्छा है। यह अलग बात है कि आने वाले समय में दाम और गिरेंगे या बढ़ेंगे इस बारे में किसी के पास भी काेई सटीक जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने दाेगुना किया मनरेगा का बजट, अब हाथ काे मिलेगा काम
चार दिन पहले बाजार में 22 कैरेट दस ग्राम साेने के दाम ( gold price 10 grams ) 49 हजार 100 रुपये थे। चार दिन से लगातार साेने के भाव में गिरावट ( fall in gold price ) जारी रही। इससे हर राेज साेने के दाम गिरे। शनिवार शाम काे साेने के दाम गिरकर 47 हजार 100 रुपये तक पहुंच गए। रविवार हाेने की वजह से साेमवार तक अब बाजार में साेने के यही दाम रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: गरीबों को फिर मिलेगा फ्री इलाज, यूपी सरकार ने शुरू की याेजना
सहारनपुर ज्वैलर्स एसाेसिएशन ( काेर्ट राेड ) के अध्यक्ष गाैतम शंकर सिंघल के अनुसार वर्तमान समय साेने की खरीददारी के लिए अच्छा है। उनका कहना है कि रविवार हाेने की वजह से कीमतों में साेमवार तक स्थिरता रहेगी। चार दिन से लगातार साेने के दाम ( gold price down ) गिर रहे हैं। ऐसे में साेमवार काे बाजार खुलेगा ताे साेने के दाम में बढ़ाेत्तरी हाे सकती है। इसलिए वर्तमान समय में साेना खरीदना अच्छा रहेगा। उन्हाेंने बताया कि रविवार काे ( todays gold price ) बाजार में 24 कैरेट साेने के भाव 51 हजार 200 रुपये हैं जबकि 22 कैरेट साेने के भाव यानी ज्वैलरी के भाव 47 हजार 100 रुपये हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Saharanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज