scriptअच्छी खबर: साेनें की कीमतों में आई कमी जानिए कब बढ़ेंगे दाम | Today gold Price Gold rate news | Patrika News

अच्छी खबर: साेनें की कीमतों में आई कमी जानिए कब बढ़ेंगे दाम

locationसहारनपुरPublished: Sep 15, 2019 12:54:41 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

10 सितंबर से लगातार गिर रहे साेने के दाम
विशेषज्ञों के अनुसार नवरात्र से बढ़ सकते हैं दाम
नवरात्र से दिवाली तक साेने की चमक बढ़ने की उम्मीद

gold-price-today.jpg

gold rate

सहारनपुर। साेना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। एक सप्ताह से साेने की कीमताें में लगातार गिरावट आ रही है। साेने (Gold) के काराेबार से जुड़े विशेषज्ञों की माने ताे आने वाले 15 दिनाें तक साेने की कीमताें में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ गिरावट की उम्मीद है लेकिन नवरात्र में साेने के चमकने की उम्मीद जताई जा रही है।
यानी आने वाले समय में साेने की कीमताें में फिर से उछाल आ सकता है। सहारनपुर के ज्वैलर्स गाैतम शंकर और सुमित सिंघल के अनुसार नवरात्र से दिवाली तक साेने की कीमताें में उछाल की उम्मीद है। यह अलग बात है कि वर्तमान में साेने की कीमताें में गिरावट चल रही है।
पिछले एक सप्ताह में ये रहे दाम 23 कैरेट प्रति दस ग्राम

15 सिंतबंर 2019 काे दाम 36,800 रुपये

14 सिंतबर 2019 काे दाम 36,800 रुपये

13 सितंबर 2019 काे दाम 36,950 रुपये
12 सितंबर 2019 काे दाम 37,100 रुपये

11 सितंबर 2019 काे दाम 37,200 रुपये

10 सितंबर 2019 काे दाम 37,400 रुपये

विशेषज्ञों की माने ताे यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली तक साेने के दाम 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के ग्राफ काे छू सकते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो