Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toll Tax : यूपी के इस हाइवे पर 7 साल बाद चला फास्टैग, अब तक ले रहे थे नकद भुगतान

Toll Tax रोहाना और कोलकी टोल पर कार के लिए देने पड़ते हैं 165 रुपये

2 min read
Google source verification
toll plaza

file photo

Toll Tax : यूपी के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर सात साल बाद फास्टैग सेवा शुरू हुई है। यहां जब से टोल प्लाजा बना है तब से नगद भुगतान हो रहा था। रोजाना इस टोल प्लाजा से सैकड़ों की संख्या में वाहन निकलते हैं। इन सभी वाहनों से कैश लिया जाता था। इस प्रक्रिया में काफी देरी होती थी और कई बार ऐसे लोगों को परेशानी होती थी जिनके पास कैश नहीं होता था। लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे कि इस टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा को शुरू किया जाए लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था

नेशनल हाइवे से महंगा स्टेट हाइवे का ये टोल ( Toll Tax )

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे के टोल प्लाजा का शुल्क नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा से भी अधिक है। यहां कार के लिए 165 रुपये का शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क मेरठ हाइवे और मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से भी महंगा है। बावजूद इसके यहां सात साल से बिना फास्टैग के ही सारा शुल्क लिया जा रहा था। अब स्टेट हाइवे अथॉरिटी ने इसका संज्ञान लिया है और लोगों की डिमांड पर फास्टैग की सेवा शुरू की गई है।

रोहाना और कोलकी टोल पर अक्सर लगती है वाहनों की लाइन

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर दो टोल प्लाजा हैं। यहां एक टोल कोलकी में है और दूसरा रोहाना में। दोनों टोल पर एक दूसरे की पर्ची तो चलती है लेकिन दोनों ही टोल पर फास्टैग की सुविधा नहीं है। फास्टैग ना होने की वजह से अक्सर यहां जाम लग जाता है और वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। माना जा रहा है कि अब फास्टैग सेवा शुरू होने के बाद यहां वाहनों की लाइन नहीं लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी। रोहाना टोल प्रभारी आपी सिंह ने मीडिया को बताया कि फास्टैग का ट्रायल शुरू हो गया है। इसी सप्ताह इस सेवा को चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Rains: 14 अक्टूबर के बाद UP में बदलेगा मौसम, बारिश को लेकर IMD का लेटेस्ट अपडेट