scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, 28 मार्च तक रद्द हैं ये महत्वपूर्ण ट्रेनें | train will be cancelled till 28 march 2019 | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 28 मार्च तक रद्द हैं ये महत्वपूर्ण ट्रेनें

locationसहारनपुरPublished: Mar 23, 2019 05:27:57 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

सफर करने से पहले रेलवे के पूछताछ नंबर से पता कर ले ट्रेन के बारे
नाेचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर से मेरठ के बीच रद्द
ट्रेन में सफर करने से पहले कर लें पूछताछ नबर पर जानकारी

train

train

सहारनपुर। अगर आप भी ट्रेन से सफर कर रहे हैं या फिर मार्च माह में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल रेलवे ने एक बार फिर से 28 मार्च तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को होगी जो त्यौहार खत्म होने के बाद अपने घर और कार्य क्षेत्रों की ओर लौट रहे हैं। आपको सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें उसके बाद ही आप ट्रेन से सफर करने की योजना बनाएं।
भाजपा ने कैराना से मृगांका नहीं गंगाेह विधायक प्रदीप चाैधरी काे दिया टिकट, जानिए वजह

यह ट्रेनें की गई है रद्द
रेलवे के सीनियर डीसीएम हरिमोहन के अनुसार आधारिक अवसंरचना से संबंधित अनुरक्षण कार्य के चलते कुछ प्रमुख ट्रेनों को निरस्त किया गया है आइए जानते हैं किन किन ट्रेनों को किया गया है निरस्त।
Loksabha Election: सीएम याेगी शाकम्भरी सिद्धपीठ से करेंगे चुनाव प्रचार का श्रीगणेश

यह ट्रेनें की गई हैं रदद्
ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 28 मार्च तक रद्द कर दी गई

ट्रेन संख्या 15211 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 29 मार्च तक रद्द है
ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 28 मार्च तक रद्द है

ट्रेन संख्या 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 29 मार्च तक रद्द है

ट्रेन संख्या 14511 नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर से मेरठ के बीच 27 मार्च तक रद्द
ट्रेन संख्या 14512 प्रयागराज सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर से मेरठ के बीच 27 मार्च तक रद्द

ट्रेन संख्या 18477 पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 26 मार्च तक रद्द

ट्रेन संख्या 18478 हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस 28 मार्च तक रद्द रहेगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो