यूपी: साइड नहीं देने पर कार में चल रहे युवकों ने बाइक सवार काे गाेली मारी
- सहारनपुर के रामपुर मनिहारान की घटना
- घायल को पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) अगर आप सड़क पर हैं तो आपके साथ कभी भी कोई भी घटना घट सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सहारनपुर में हुई एक घटना इस आशंका की वकालत कर रही है। दरअसल सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने एक बाइक ( bike )
सवार युवक काे साइड न देने पर ( Gun shot ) गोली मार दी। पैर में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : एक दिसंबर से पटरी पर लौटेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
घटना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के बंबीयाला गांव की है। जानकारी के अनुसार इसीगांव का रहने वाला मयंक बाइक से अपने खेत पर जा रहा था। इसी समय अम्बेहटा की ओर से एक कार आई। मयंक और कार सवार युवकों के बीच साइड देने को लेकर बहस हो गई। इस पर कार सवार युवकों ने मयंक को गोली मार दी। गोली मयंक के पैर में लगी और वह मौके पर ही नीचे गिर गया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भर्ती कराया। घायल मयंक ने पड़ोसी गांव के रहने वाले विशाल और सन्नी नाम के युवक पर गाेली मारने का आराेप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपियाें की की तलाश शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Saharanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज