प्राधिकरण की ओर से जो कार्रवाई की गई उसमे करीब 100 बीघा क्षेत्रफल की कालोनियों को धवस्त किया गया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद सहारनपुर में अवैध कालोनी काट रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। जिन कालोनियों पर बुलडोजर चला है उनमें मुख्य रूप से बेहट रोड पर मदरसे के सामने स्थित सपा नेता डॉक्टर रागिब अंजुम की कालोनी है। यह कालोनी पूरी तरह से अवैध थी। करीब 27 बीघा जमीन में काटी जा रही इस कालोनी पर निर्माण भी कर दिया गया था। अब प्राधिकरण ने इस कालोनी पर बुलडोजर चलवाया है।
इसके अलावा जनता रोड पर काटी जा रही कालोनी को भी ध्वस्त किया गया। यह कालोनी भी अवैध तरीके से काटी जा रही थी। मौके पर पता चला कि ये कालोनी रजनी अनीता चावला और फुरकान अहमद समेत अन्य लोगों ने मिलकर काटी थी।दरअसल सहारनपुर में इन दिनों अवैध कालोनियों की बाढ़ सी आ गई है। बिल्डर अब सहारनपुर में हर रोड पर कालोनियां काट रहे हैं। इस तरह लोगों से उनकी खून पसीने की कमाई लूटी जा रही है। सपा नेता की कालोनी पर बुलडोजर चलने के बाद अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।
सपा नेता आरोप लगा रहे हैं कि केवल उन्ही की कालोनी पर बुलडोजर चलाया गया है जबकि दिल्ली रोड पर, मल्हीपुर रोड पर, जनता रोड पर, बेहट रोड पर, देहरादून रोड पर और अंबाला रोड पर अनगिनत अवैध कालोनियां काटी गई हैं जिनकी ओर कोई ध्यान नहीं है। शहर के चारों ओर अवैध कालोनियों की बाढ़ सी आ गई है लेकिन उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।