scriptयूपी: मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में तकझांक करता वॉर्डन गिरफ्तार, हंगामा | up police areested girls hostel varden | Patrika News

यूपी: मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में तकझांक करता वॉर्डन गिरफ्तार, हंगामा

locationसहारनपुरPublished: Sep 21, 2018 03:16:08 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

सहारनपुर के दून मेडिकल कॉलेज की इस घटना के बाद बाद फूटा छात्र-छात्राआें का गुस्सा खाेल की कॉलेज प्रबंधन की पाेल

saharanpur news

saharanpur railway station

सहारनपुर।

उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर की इस घटना काे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां मेडिकल कॉलेज की छात्राआें के बाथरूम में तांकझांक करने का मामला सामने आया है। इससे भी अधिक चाैंका देने वाली बात यह है कि आराेप कॉलेज के छात्राआें के हॉस्टल के वॉर्डन पर लगा है। पुलिस ने आराेपी वॉर्डन समेत स्कूल प्रबंधक आैर प्रबंधक के तीन रिश्तेदाराें काे हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी छात्र-छात्राआें के हंगामे के बाद हुई। जब छात्र-छात्राआें ने इस घटना की शिकायत प्रबंधन से की ताे आराेप है कि प्रबंधन ने भी इस मामले काे गंभीरता से नहीं लिया आैर वार्डन के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्र-छात्राआें ने आस्तीनें चढ़ा ली आैर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरु कर दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने आराेपी वार्डन काे गिरफ्तार करते हुए प्रबंधक आैर अन्य लाेगाें काे हिरासत में लिया। गिरफ्तार वार्डन का नाम राकेश बताया जा रहा है। सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि बिहारीगढ़ के दून मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की छात्राओं ने छात्राें के हॉस्टल वार्डन राकेश पर तांकझांक करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने आराेपी काे हिरासत में ले लिया। छात्राओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्राओं ने कॉलेज के प्रबंधक प्रवीण चौधरी समेत चार अन्य स्टाफ पर भी आरोप लगाए थे जिनका शांतिभंग में चालान किया गया है।
छात्र-छात्राआें के हंगामे की वीडियाे देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह पूरा मामला

दरअसल दून आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की मेडिकल छात्राएं कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती हैं। गर्ल्स हॉस्टल के बराबर में छात्राें हॉस्टल है। छात्राओं का आरोप है कि छात्राें के हॉस्टल का वार्डन गर्ल्स हॉस्टल में ताक झांक करता है। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है। छात्राएं यह आरोप पहले से लगाती आ रही हैं लेकिन अब छात्राओं ने वार्डन को रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी शिकायत पुलिस काे कर दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने आराेपी काे हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि, इस बार भी जब वार्डन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई ताे छात्र-छात्राआें ने हंगामा कर दिया आैर कॉलेज की पाेल खाेल दी। बताया कि एडमिशन के दाैरान अस्थाई दुकाने स्कूल में बनाई गई थी। कुछ दिन के लिए शिक्षक हायर किए गए थे। अब एडमिशन हाे जाने के बाद शिक्षक आैर दुकानें सब गायब हैं। प्रबंधन से लेकर वार्डन तक सभी आपस में रिश्तेदार हैं। यह घटना बुधवार रात की थी जिसके बाद छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुरुवार सुबह हंगामा शुरू कर दिया। आराेप है कि, इस दौरान आवाज उठाने पर प्रबंधक प्रवीण चौधरी और उनके रिश्तेदारों ने छात्र-छात्राओं काे धमकी देते हुए कहा कि अगर मामले में आवाज उठाई ताे एडमिशन रद्द कर दिए जाएंगे। इन आराेपाें में पुलिस ने प्रबंधक प्रवीण चौधरी और उसके तीन रिश्तेदाराें काे भी हिरासत में ले लिया। इस कॉलेज में उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य की छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं। उधर, कॉलेज के चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने सभी आरोपों को गलत बताया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो