सहारनपुर में दिखा तेंदुआ! दहशत में तीन गांव के लोग पर सुराग नहीं
सहारनपुरPublished: Nov 21, 2023 08:51:11 pm
ग्रामीणों ने जो लोकेशन बताई हैं उनके आधार पर अब वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी हैं। ग्रामीण दहशत के चलते शाम के घर से बाहर नहीं निकल रहे।


तेंदुए की काल्पनिक फोटो
सहारनपुर के गंगोह कस्बा क्षेत्र में एक बार फिर से तेंदुआ दिखने की खबर है। बंदाहेड़ी के बाद सांगाठेड़ा, ताताहेड़ी और खानपुर गुर्जर के लोगों का कहना है कि उन्होंने तेंदुआ देखा है। ग्रामीण दहशत में हैं उन्होंने वन विभाग को सूचना दी है। वन विभाग की टीम गांव पहुंची हैं। ग्रामीणों की बताई लोकेशन के आधार पर तेंदुए की तलाश की जा रही है लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।