दरअसल कोतवाली देवबंद क्षेत्र से दो जनवरी को सन्नी शर्मा नाम का युवक संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। 20 जनवरी को सन्नी की शादी होनी थी। दो जनवरी को वह अपनी शादी कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा। परिजन इस घटना के बाद से ही सन्नी की तलाश में जुटे हैं लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा। परिजन लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
इतना ही नहीं परिवार वालों ने देवबंद कोतवाली प्रभारी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया। जब परिजनों ने बताया कि उनके साथ कोतवाली में अभद्रता की गई और पुलिस उनके मामले को गंभीरता से नहीं ले रही तो इसके बाद यह मामला हिंदू संगठनों व ब्राह्मण समाज के बीच पहुंच गया। हिंदू संगठनों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और सन्नी शर्मा की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।
सिर्फ इतना ही नहीं कोतवाली को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करते हुए युवक सन्नी शर्मा की बरामदगी की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तौमर का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। परिवार वालों से बात की जा रही है जिसके आधार पर सन्नी शर्मा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही सन्नी शर्मा का पता लगा लेंगे।