scriptWife demanded selfie smart phone husband reached police station | Oppo का सेल्फी वाला फोन दो वरना मायके चली जाउंगी, पत्नी की धमकी से परेशान युवक पहुंचा थाने | Patrika News

Oppo का सेल्फी वाला फोन दो वरना मायके चली जाउंगी, पत्नी की धमकी से परेशान युवक पहुंचा थाने

locationसहारनपुरPublished: Dec 25, 2022 08:11:38 am

Submitted by:

Shivmani Tyagi

सहारनपुर महिला थाने पहुंचे एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मायके जाने की धमकी दे रही है। जब पुलिस ने युवक से वजह पूछी तो पता चला कि पत्नी को सेल्फी के लिए Oppo का स्मार्ट फोन चाहिए।

saharanpur_news.jpg
काल्पनिक फोटो
अभी तक आपने पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर तरह-तरह के विवाद सुने होंगे लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। सहारनपुर महिला थाने पहुंचे एक युवक ने आप बीती सुनाते हुए पुलिस से कहा है कि उसकी पत्नी मायके जाने की धमकी दे रही है। इस धमकी के पीछे उसने Oppo के फोन को वजह बताया है। युवक ने बताया कि पत्नी Oppo का सेल्फी वाला स्मार्ट फोन मांग रही है। युवक ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह पत्नी को 20 हजार रुपये का फोन दिला सके। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.