वारदात नकुड़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। दोपहर करीब 12 बजे इसी गांव का रहने वाला नगेंद्र कुमार अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके घर पहुंचे। नगेंद्र की मां फोन पर अपने एक रिश्तेदार से बात कर रही थी तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर घर के बरामदे के पास पहुंची तो उसने देखा कि उसका बेटा नगेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ था। दो युवक तमंचा संभालते हुए भाग रहे थे। आनन-फानन में परिवार के लोग नरेंद्र को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों की ओर से आई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगेंद्र के भाई हरेंद्र ने जो तहरीर पुलिस को दी है उसमें रोशन पुर गांव के रहने वाले दो युवकों पर नरेंद्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है कि एक युवती को लेकर नरेंद्र और हमलावरों के परिवार वालों के बीच रंजिश चल रही थी। प्राथमिक तौर पर घटना के पीछे इसी बात को वजह माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार नगेंद्र पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट समेत करीब 10 मुकदमे दर्ज थे। नगेंद्र पर शराब तस्करी, बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले जाने गैंगस्टर और गैंगस्टर एक्ट के मामले थे। एसपी देहात अतुल शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।