scriptबिहार बाढ़ः चापाकलों को बनाया जा रहा है रोगाणु मुक्त | Handpumps being made germ-free in bihar | Patrika News

बिहार बाढ़ः चापाकलों को बनाया जा रहा है रोगाणु मुक्त

locationसमस्तीपुरPublished: Sep 03, 2016 11:14:00 am

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खराब हुए चापाकलों को ठीक करने और उसे रोगाणु मुक्त बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है…

handpump

handpump

समस्तीपुर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खराब हुए चापाकलों को ठीक करने और उसे रोगाणु मुक्त बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मनेर क्षेत्र में चापाकलों को ठीक किया गया। चापाकल में रसायन डालकर उसे रोगाणुमुक्त किया गया ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में खराब चापाकलों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो