खेतों में पराली जलाने पर चार किसानों से वसूला दस हजार का जुर्माना, सैटेलाइट से हो रही निगरानी
सम्भलPublished: Oct 12, 2023 07:54:41 am
Sambhal: यूपी सरकार द्वारा पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दो एकड़ से कम क्षेत्र में पराली जलाने पर 2500 सौ रुपये, 2 से 5 एकड़ में 5000 व 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 15000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा रहा है।
Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग ने एडवायजरी जारी कर किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी है। एडवायजरी के मुताबिक पराली जलाने को लेकर सैटेलाइट से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच पराली जलाने का एक मामला संभल जिले से सामने आया है।