scriptSambhal News: पत्नी ने दो दिन से रोटी नहीं दी, हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने कर ली खुदकुशी | A young man committed suicide in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: पत्नी ने दो दिन से रोटी नहीं दी, हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने कर ली खुदकुशी

Sambhal News: यूपी के संभल में पत्नी के प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की हथेली पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है। पुलिस पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सम्भलAug 07, 2024 / 08:26 pm

Mohd Danish

A young man committed suicide in Sambhal

Sambhal News

Sambhal News In Hindi: संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के बमनपुरी गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का मानना है कि पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने मौत को गले लगाया, क्योंकि मरने वाले के हाथ की हथेली पर लिखा मिला है कि पत्नी ने दो दिन से रोटी नहीं दी। वह मेरी जान लेना चाहती है। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है। पुलिस हाथ पर लिखे की जांच कराएगी
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात हेमंत (28) का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। वह खेती करता था। दो साल पहले बदायूं की चंद्रकली से शादी हुई थी। वारदात के वक्त घर पर सिर्फ उसकी पत्नी थी। पिता और तीन भाई घर से बाहर थे। पिता भूरे ने पुलिस को बताया कि वह देर रात को घर लौटा। हेमंत नहीं दिखा, तो उसने आवाज दी। उसकी पत्नी ने बताया कि वह कमरे में है। कई आवाज लगाने पर भी हेमंत बाहर नहीं आया। तब भूरे ने कमरे में पहुंचे। वहां बेटे का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी आ गई।
हेमंत की हथेली और हाथ पर सुसाइड नोट लिखा मिला, जिसमें हेमंत ने लिखा कि पत्नी मुझे दो दिन से रोटी नहीं दे रही है। चंद्रकली किसी और से प्यार करती है, इसलिए वह मुझे मारना चाहती है या मरवाना चाहती है। मुझे जीने नहीं देगी। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है। पत्नी मेरे ऊपर हाथ उठाती है। आए दिन मेरे साथ मारपीट करती है। मैं अब इससे तंग आ चुका हूं। अपनी पत्नी की वजह से सुसाइड कर रहा हूं।
हेमंत के पिता भूरे सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बेटे की पत्नी चंद्रकली, सांस और परिवार के अन्य लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। भूरे ने भी पुलिस को बताया कि आए दिन बेटे से उसकी पत्नी लड़ती थी। वह परेशान हो गया था। मंगलवार को पूरे दिन पत्नी लड़ती रही। शाम को खेत पर जाते वक्त लड़ाई होते छोड़कर गया था और रात में लौटते वक्त लाश मिली। पुलिस ने तड़के हेमंत की पत्नी को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Sambhal / Sambhal News: पत्नी ने दो दिन से रोटी नहीं दी, हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने कर ली खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो