Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP By Elections 2024: आजम परिवार की उपचुनाव में एंट्री, अखिलेश का दौरा और चंद्रशेखर की जेल मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा

UP By Elections 2024: उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव आजम परिवार से मुलाकात करने वाले हैं। वहीं, चंद्रशेखर ने अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की, जिससे यूपी की सियासत तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification
UP By Elections 2024

UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई है। इसी बीच, चुनाव में आजम खान परिवार की भी एंट्री हो गई है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से आजम खान के परिवार से मुलाकात करने वाले हैं। दूसरी तरफ, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आजम के बेटे अब्दुल्ला से मुलाकात करने के लिए हरदोई पहुंचे हैं।

आजम परिवार उपचुनाव में क्यों जरूरी?

अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद के आजम खान के परिवार से मिलने की सबसे बड़ी वजह है- मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट। दरअसल, कुंदरकी विधानसभा सीट पर 64 फीसदी मुस्लिम आबादी है और माना जाता है कि यहां पर आजम खान का असर है। आइए जानते हैं दोनों सीटों का समीकरण...

कुंदरकी विधानसभा सीट

संभल की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा के जियाउर्रहमान बर्क विधायक थे। यह सीट उनके सांसद बनने के बाद खाली हुई। सपा इस सीट पर 2012-17 और 2022 में जीत दर्ज कर चुकी है। यह सीट मुस्लिम आबादी बहुल होने के कारण भाजपा के लिए चुनौती है। इस बार यहां सपा से हाजी रिजवान, बीजेपी से ठाकुर रामवीर सिंह और बीएसपी से रफतुल्लाह मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: 10 आईएएस अधिकारियों के दायित्व में बदलाव, दो अफसरों पर गिरी गाज

मीरापुर विधानसभा सीट

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर 2022 में रालोद के चंदन चौहान विधायक बने थे। उनके बिजनौर के सांसद चुने जाने से यह सीट खाली हुई है। वर्ष 2012 में यहां बसपा तो 2017 में भाजपा जीती इस सीट पर जाट, दलितों के साथ ही मुस्लिम मतदाता का प्रभाव है। समाजवादी पार्टी ने यहां से बसपा के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राणा को टिकट दिया है। वहीं, आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। आरएलडी ने यहां से पूर्व विधायक मिथिलेश पाल को मैदान में उतारा है तो बसपा ने शाह नजर को प्रत्याशी बनाया है।


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग