सम्भल

लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की यूपी में बढ़ी मुश्किलें, भाजपा एमएलए ने सीएम योगी को लिखा ऐसा पत्र, सोशल मीडिया में वायरल

अब भाजपा में भीतर ही आन्दोलन सुलगता दिख रहा है

सम्भलJan 05, 2019 / 06:06 pm

jai prakash

लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की यूपी में बढ़ी मुश्किलें, भाजपा एमएलए ने सीएम योगी को लिखा ऐसा पत्र, सोशल मीडिया में वायरल

संभल: लोकसभा चुनावों से पहले विरोधियों पर हावी होने के बजाय अब भाजपा में भीतर ही आन्दोलन सुलगता दिख रहा है। जी हां कुछ ऐसा ही मामला जनपद की गुन्नौर विधानसभा में देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा विधायक अजीत कुमार उर्फ़ राजू यादव ने अपनी ही सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए सीएम योगी को पत्र लिख डाला। जो आज स्थानीय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में उनके विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल को लेकर शिकायत की गयी है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों पर भी कार्यवाही को लिखा है। जिसके बाद पूरे जिले में हडकम्प मचा हुआ है।

इन जिलों में सक्रिय हैं 10 से अधिक आतंकी संगठन, बन रहा आंतकियों का नया ठिकाना

ये की है शिकायत

भाजपा एमएलए अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय अधिकारियों और विभागों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने अपनी विधानसभा व् नगर पंचायतों का जिक्र किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदार मिलकर सरकार और जनता को ठग रहे हैं। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार के गठजोड़ का खेल बता कर ई टेंडरिंग प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कुछ सुबूत भी भेजे हैं।

“हीर-रांझा” लिखेंगे भारत-पाकिस्तान में नए रिश्तों की इबारत, यूपी के इस नबाब ने की पहल

पहले भी कर चुके शिकायत

यहां बता दें कि इससे पहले भी अजीत कुमार उर्फ राजू यादव अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। जब उन्होंने एसपी के ट्रान्सफर को पत्र लिखा था। बाद ततकालीन एसपी को हटा भी दिया गया था।

लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता पर लगा बसपा को खत्म करने का आरोप, पार्टी से हटाए जाने की उठी मांग, देखें वीडियो

सियासी पारा गर्म

लेकिन लोकसभा चुनावों से पहले राजू यादव के इस तरीके से अपने ही सरकार के अधिकारियों पर निशाना उठाकर स्थानीय राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।

 

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.