सम्भल

यूपी: अब इस जिले में अधिकारी का दो हजार की रिश्वत लेते वीडियो वायरल, लखनऊ तक मचा हड़कंप

मुख्य बातें

राशन की दुकान सत्यापन के नाम पर ली रिश्वत
अपने दफ्तर में रिश्वत लेते वायरल हुआ वीडियो
अधकारी बोले होगे जांच के बाद कार्रवाई

सम्भलAug 30, 2019 / 07:59 pm

jai prakash

संभल: लाख कोशिशों के बाद भी सूबे के सरकारी अफसर अपनी कार्यशैली सुधारने का नाम नहीं ले रहे। जी हां जिस कारण आये दिन भ्रष्टाचार के तमाम आरोप अधिकारीयों पर लग रहे हैं। ताजा मामला गुन्नौर कोतवाली का है। यहां राशन डीलर से सत्यापन के काम की दो हजार की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया है। अधिकारीयों ने जांच कर कार्यवाही की बात है।

Amroha: कीड़े मारने की दवा खाते ही बेहोश हो गयीं आधा दर्जन छात्राएं

ये है वीडियो

राशन डीलर से रिश्वत लेने वीडियो वायरल होने का पूरा मामला गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजीत राजू के गढ़ का है। वायरल वीडियो गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के जुनवाई ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी जयंती प्रसाद गुप्ता का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जुनावई ब्लाक के ग्राम मेदावली गांव निवासी तेजपाल यादव जोकि गांव का राशन डीलर बताया जा रहा है। वीडियो में खंड विकास अधिकारी को दो हजार रूपए नकद दिखाई दे रहा है, जबकि बाकी पैसे बाद में देने की बात वायरल वीडियो में आ रही है।

मुस्लिम युवक ने दाढ़ी-मूछ कटाने को लेकर शाह और सीएम योगी को किया ट्वीट तो पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला

ये शिकायत करने आया था

राशन डीलर गांव के सरकारी स्कूल में लगे हैंड पंप में गंदा पानी आने की शिकायत करने खंड विकास अधिकारी के पास गया था। आरोप है की खंड विकास अधिकारी ने उससे भला बुरा शब्दों का प्रयोग किया जो वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है। इस मामले में पीड़ित ने गुन्नौर विधायक अजीत कुमार राजू एवं मुख्य विकास अधिकारी संभल उमेश कुमार त्यागी से भी आरोपी खंड विकास अधिकारी द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेने की शिकायत की। हालांकि इस मामले में उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है।

Hindi News / Sambhal / यूपी: अब इस जिले में अधिकारी का दो हजार की रिश्वत लेते वीडियो वायरल, लखनऊ तक मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.