scriptSambhal: आठ दिनों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बंदरों की रहस्यमय तरीके से मौत, | eighteen monkey susupected death in last eight days | Patrika News

Sambhal: आठ दिनों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बंदरों की रहस्यमय तरीके से मौत,

locationसम्भलPublished: Apr 08, 2020 05:46:04 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

जनपद के पंवासा क्षेत्र में हो रही है बंदरों की मौत
आठ दिन में 19 से ज्यादा बंदरों की हो चुकी है मौत
बंदरों की मौत से पशु चिकित्सकों में हड़कंप
शव को बरेली स्थित जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया

monkey_death.jpg

संभल: जनपद के पवांसा क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से अधिक समय डेढ़ दर्जन से अधिक बंदरों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है। एकाएक बंदरों की मौत से स्थानीय प्रशासन के साथ पशु चिकित्सकों में भी हड़कंप मच गया है।फ़िलहाल बंदरों की मौत की वजह से हुई इसके लिए पोस्टमार्टम के लिए एक बन्दर के शव बरेली के आईवीआरआई सेंटर भेजा गया है।उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि बंदरों की मौत किस वजह से हुई। वहीँ इलाके के लोगों की माने तो बीते कई सालों में इस तरह से कभी नहीं हुआ है।

Lockdown: इंजीनियर पति को लॉकडाउन तोड़ना पड़ा भारी, डॉक्टर पत्नी ने सिखाया सबक, मार्च में हुई थी शादी

जांच के लिए भेजा गया शव

संभल स्थित पशु चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा. एल के गुप्ता ने बताया कि पवांसा में उन्हें बंदरों की मौत होने की जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के साथ पवांसा गए थे। वहां ग्रामीणों ने बताया कि सात दिनों से बंदरों की आकस्मिक मौत का सिलसिला जारी है। बंदरों की पहले तबीयत बिगड़ती है और 24 से 48 घंटे में मौत हो जाती है। आकस्मिक मौत का शिकार हुए अधिकतर बंदरों को दफना दिया गया है। जबकि एक बंदर का शव मंगलवार की दोपहर में पशु चिकित्सा विभाग की टीम कब्जे में लिया गया। टीम में शामिल तीनों डाक्टर कोरोना को लेकर सतर्क थे और अपने बचाव के लिए बंदर का शव बरेली स्थित सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक को भेजा गया है। वहां से बंदर की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

सीएम योगी की अपील पर खुद पुलिस के पास पहुंचे तीन युवक, बोले- हम भी जमाती, हमारा कोरोना टेस्ट करवाओ
जांच के बाद वजह होगी साफ
यहां बता दें कि एकाएक इलाके में इस तरह से बंदरों की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। इससे पहले पिछले वर्ष अमरोहा में भी बंदरों की मौत हुई थी। तब ज्यादातर बंदरों में सस्पेक्टेड पाइजन की पुष्टि हुई थी। फ़िलहाल अब अधिकारीयों को रिपोर्ट का इन्तजार है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो