scriptBig Breaking: संभल में ताजिये में उतरा बिजली का करंट, 11 झुलसे, 5 की हालत नाजुक | Electric currunt come in tazia juloos | Patrika News

Big Breaking: संभल में ताजिये में उतरा बिजली का करंट, 11 झुलसे, 5 की हालत नाजुक

locationसम्भलPublished: Sep 10, 2019 01:34:11 pm

Submitted by:

jai prakash

हाइलाइट्स

ताजिये के जुलूस में उतरा कंरट
चपेट में आने से 11 लोग बुरी तरह झुलसे
पांच लोगों को हायर सेंटर किया गया रेफर

tajiya.jpg

संभल: मुहर्रम को लेकर भले ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े दावे किये हों। लेकिन एक बार फिर वो धराशायी नजर आये। जी जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र में ताजिया निकलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां मुहर्रम के जुलूस में ताजिया बिजली के तारों से टकरा गया, जिसकी चपेट में आकर 11 लोग झुलस गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें पांच की हालत नाजुक होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Petrol Diesel Price: लोगों की जेब पर पड़ी महंगाई की मार, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव

ये हुए घायल

कस्बे में आज सुबह ताजिये का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान यहां बिजली के तारों की चपेट में ताजिया आ गया ,इसकी चपेट में आकर दरियाफत पुत्र इनायतुल्ला निवासी हैबतपुर, वाहिद पुत्र जमील निवासी मऊभूड़, कामरान पुत्र शुभान, शकील पुत्र हामिद, अल्फेज पुत्र रईस गंभीर रूप से जबकि जुनेद पुत्र मुन्ना, कैफ पुत्र असगर, नदीम पुत्र हामिद, अमान पुत्र शहाद, उमर पुत्र इकबाल, इरशाद पुत्र आकिब झुलस गए। सभी को लेकर परिजन निजी अस्पताल पहुंचे। यहां दरियाफत, वाहिद, कामरान, शकील और शुभान को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से वाहिद को दिल्ली जबकि दरियाफत को मुरादाबाद रेफर किया गया।

नए ट्रैफिक चालान के रेट जारी होने पर यहां लगने लगी लंबी कतार, सरकारी खजाने में हो रहा ‘इजाफा’

पब्लिक हुई नाराज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ केके सरोज और इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस के सामने नाराजगी जताई। किसी तरह पुलिस अधिकारीयों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। अधिकारीयों ने बिजली अधिकारीयों पर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो