scriptFire broke out during fireworks in Sambhal | संभल में आतिशबाजी के दौरान लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू | Patrika News

संभल में आतिशबाजी के दौरान लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू

locationसम्भलPublished: Nov 13, 2023 11:25:33 am

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal News: आतिशबाजी की वजह से घर में आग लगने की घटना सामने आई है। आसमान में जमकर हो रही आतिशबाजी के बीच एक पटाखा बाजरे के पूलों पर आ गिरा। देखते ही देखते पूलों में भयंकर आग लग गई।

Fire in sambhal
Fire in sambhal: संभल में दिवाली के त्योहार पर जमकर हो रही आतिशबाजी के बीच छत पर रख बाजरे के पूलों में आग लग गई। छत पर रखे पूलों के साथ अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। मामला थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला के राजघाट रोड का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.