scriptGanesh immersion Shab-e-Barat ADG-DIG interacted with people Sambhal | Sambhal: गणेश विसर्जन और शब-ए-बारात के मद्देनजर ADG-DIG ने सभी धर्मों के लोगों से की बातचीत | Patrika News

Sambhal: गणेश विसर्जन और शब-ए-बारात के मद्देनजर ADG-DIG ने सभी धर्मों के लोगों से की बातचीत

locationसम्भलPublished: Sep 24, 2023 05:52:51 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal News: आगामी त्योहारों की समीक्षा बैठक करते हुए ADG बरेली और DIG मुरादाबाद रेंज ने SP सहित पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों से बातचीत की गई। इस दौरान त्योहारों को भाईचारे, एकता एवं शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की लोगों से अपील की गई।

Ganesh immersion Shab-e-Barat ADG-DIG interacted with people Sambhal
ADG-DIG पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए
ADG-DIG Conducted Flag March With Police Force In Sambhal: बता दें कि 28 सितंबर को एक ही समय और एक ही मार्ग से श्रीगणेश विसर्जन यात्रा एवं शबे-बारात का जुलूस निकाला जाएगा। इस स्थिति को देखते हुए बरेली रेंज के ADG पीसी मीना एवं मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी संभल जिले की सदर कोतवाली एवं थाना नखासा इलाके के आर्य समाज रोड स्थित भगवान श्री गणेश विसर्जन यात्रा एवं शबे बारात के जुलूस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.