Sambhal Crime: चोरों ने पुराने तरीके से दिया चोरी को अंजाम, इतने लाख के जेवर पर किया हाथ साफ
सम्भलPublished: Sep 16, 2023 11:23:33 pm
Sambhal Crime News: संभल जिले में चोर कूमल लगाकर नकदी सहित लाखों रुपए का सामान समेट कर ले गए। घर में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है। पीड़ित मकान मालिक ने थाना पुलिस को घर में हुई चोरी के जानकारी दी है।


संभल में दीवार में सेंध लगाकर तीन लाख के जेवर की चोरी
Sambhal Crime News In Hindi: वारदात जनपद संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव मंगनपुर की है। गांव निवासी मिद्दा पुत्र सैहजुद्दीन के घर में चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली। घर में हुई चोरी की जानकारी सुबह उठने पर हुई। मकान मालिक ने घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।