scriptकरवा चौथ पर इस IPS ने पत्नियों के हाथों पतियों को पहनाए हेलमेट | Ips yamuna prasad aware for traffic rules and helmet | Patrika News

करवा चौथ पर इस IPS ने पत्नियों के हाथों पतियों को पहनाए हेलमेट

locationसम्भलPublished: Oct 17, 2019 03:40:15 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

करवा चौथ पर चलाया विशेष अभियान
पतियों को पहनाए हेलमेट
पत्नियों से की हेलमेट पहनाने की अपील

helmet.jpg

संभल: करवा चौथ के मौके पर आज जनपद में अलग ही नजारा दिखाई दिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीँ इस मौके पर एसपी संभल यमुना प्रसाद ने महिलाओं से पतियों को हेलमेट जरुर पहनाने की अपील की। इस दौरान कई लोगों को हेलमेट भी पहनाए।

तू डाल-डाल, मैं पात-पात- बिहार में शराब सप्लाई के लिए निकाला ऐसा तरीका, देख कर पुलिस के भी उड़े होश

पतियों को पहनाए हेलमेट

एसपी संभल यमुना प्रसाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीँ आज करवा चौथ भी है तो हम पत्नियों से अपील करते हैं कि वे अपने पतियों को हेलमेट जरुर पहनाएं। क्यूंकि ये किसी भी व्रत से ज्यादा जरुरी है। पति की रक्षा हेलमेट ही करेगा।

भाजपा नेता हत्याकांड, पुलिस ने जारी की सीसीटीवी फुटेज, पहचान बताने वालो काे 25 हजार का इनाम

जागरूक किया

इससे पहले एआरटीओ के साथ शहर में अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियम भी समझाए। साथ ही अपील भी कि अगर यातयात नियमों का पालन करेंगे तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो