कोर्ट के बाहर सुरक्षा के इंतजाम
संभल में जिला न्यायालय के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है। अदालत द्वारा नियुक्त एएसआई टीम आज शाही जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। चंदौसी सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया गया है। केवल अधिवक्ताओं को ही न्यायालय में प्रवेश की अनुमति होगी। निगरानी के लिए ड्रोन, कैमरे हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है।
चंदौसी बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने क्या कहा ?
एएसआई टीम आज चंदौसी अदालत में शाही जामा मस्जिद मस्जिद सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नज़र क़ुरैशी ने कहा कि बाहरी और जो वकील पंजीकृत नहीं हैं वो अंदर नहीं आएंगे। जिनके पास कार्ड है उन्हें ही अंदर जाने की अनुमति होगी।
सुप्रीम कोर्ट में भी होगी सुनवाई
मस्जिद कमिटी ने सर्वेक्षण के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इधर संभल के चंदौसी कोर्ट में मस्जिद पक्ष की अपील पर सुनवाई होगी। इसके साथ ही ASI की रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी। सरकार ने बनाई कमिटी
उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई गई। जांच के बाद कमिटी अपना रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। कमिटी को जांच के लिए दो महीने का समय दिया गया है। इसमें दो रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर्स और एक हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं।