7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल जामा मस्जिद विवाद पर रामगोपाल यादव का विवादित बयान आया सामने, कहा- पत्थरबाजी तो होगी ही

उत्तर प्रदेश के जामा मस्जिद विवाद पर रामगोपाल का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी तब तक तो पत्थरबाजी होगी ही। बूथ लूटेगी तो लोग निराश होकर क्या करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Swati Tiwari

Nov 24, 2024

संभल में सुबह-सुबह जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम को देखकर मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए। भीड़ ने पुलिस पर करीब 3 घंटे तक पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया। SP ने आक्रोशित भीड़ को समझाते हुए युवाओं से कहा कि नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो, लेकिन आक्रोशित भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। 

रामगोपाल यादव ने दिया विवादित बयान 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के बाहर हुए बवाल के मामले में समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ. रामगोपाल यादव का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने संभल में उपद्रवियों की पत्थरबाजी को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे कार्रवाई करेगी, तो पत्थरबाजी होगी। तो वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वहां मंदिर बनना चाहिए। कुछ लोग सर्वे होने से घबरा गए।

यह भी पढ़ें: मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा, बताई ये वजह

मायावती ने शांति बनाए रखने की अपील की

यूपी के संभल में पथराव की घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मैं यूपी सरकार को यह भी बताना चाहूंगी कि कल यूपी में उपचुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद पूरे मुरादाबाद मंडल में काफी तनाव है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को संभल में मस्जिद-मंदिर विवाद के सर्वे का काम आगे बढ़ाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस हिंसा के लिए यूपी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। यह सब बेहद निंदनीय है। यह काम दोनों पक्षों को साथ लेकर शांतिपूर्वक किया जाना चाहिए था, मैं संभल के सभी लोगों से पुरजोर अपील करती हूं कि वहां शांति बनाए रखें।