scriptKhatu Shyam procession taken out from Haribaba Dham Dam in Sambhal | हरि बाबा धाम बांध से निकाली गई खाटू श्याम भव्य शोभा यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह | Patrika News

हरि बाबा धाम बांध से निकाली गई खाटू श्याम भव्य शोभा यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह

locationसम्भलPublished: Nov 20, 2023 11:41:08 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal News: संभल जिले के रजपुरा विकासखंड के श्री हरि बाबा बांध धाम से सोमवार को खाटू श्याम भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हरि बाबा से शुरु होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निकाली गई।

Khatu Shyam procession taken out from Haribaba Dham Dam in Sambhal
Khatu Shyam Procession News: रजपुरा विकासखंड के श्री हरि बाबा बांध धाम से सोमवार को खाटू श्याम शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हरि बाबा से शुरु होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। श्री हरि बाबा बांध धाम पर सोमवार को बाबा खाटू श्याम की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ श्याम प्रेमी उत्तम दीक्षित ने किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.