scriptMinister Dharampal Singh seen sleeping during PM Modi program | Sambhal: PM Modi के कार्यक्रम में सोते नजर आए मंत्री धर्मपाल सिंह, अचानक आंख खुली तो सामने था कैमरा | Patrika News

Sambhal: PM Modi के कार्यक्रम में सोते नजर आए मंत्री धर्मपाल सिंह, अचानक आंख खुली तो सामने था कैमरा

locationसम्भलPublished: Sep 17, 2023 04:05:30 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal News: संभल में PM मोदी के जन्मदिन के वर्चुअल कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सोते नजर आए। कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह झपकी लेते दिख रहे हैं। झपकी के बाद अचानक मंत्री की आंख खुली, तो उनकी नजर सामने लगे कैमरे पर पड़ी। तब जाकर वह थोड़ा अलर्ट होकर बैठ गए। हालांकि इसके बाद भी बीच-बीच में झपकी लेते रहे।

Minister Dharampal Singh seen sleeping during PM Modi program
Sambhal: PM Modi के कार्यक्रम में सोते नजर आए मंत्री धर्मपाल सिंह
pm modi Virtual Program Today: रविवार सुबह करीब 11 बजे संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र की एकता विहार कॉलोनी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन का वर्चुअल कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और संभल के जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में धर्मपाल सिंह कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बैठे थे। वहां 10 मिनट बैठने के बाद उन्हें नींद आ गई। वह कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच में ही कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गए। उन्होंने करीब 5 मिनट तक झपकी ली। जब अचानक टीवी पर तेज आवाज में नारे लगने लगे तो मंत्री की आंख खुली। उनकी यह झपकी कैमरे में कैद हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.