scriptविपक्ष दरिंदों के साथ है, हम इस देश की नारी के साथ- प्रमोद कृष्णम, राहुल-अखिलेश को लेकर कही ये बात | Pramod Krishnam said in Sambhal opposition is with brutes we are with women of country | Patrika News
सम्भल

विपक्ष दरिंदों के साथ है, हम इस देश की नारी के साथ- प्रमोद कृष्णम, राहुल-अखिलेश को लेकर कही ये बात

Sambhal News: यूपी के संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्ष देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ना चाहता है। हमारे देश का विभाजन ही धर्म के नाम पर होता है।

सम्भलAug 26, 2024 / 07:37 am

Mohd Danish

Sambhal News Today: संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले कि दरिंदों से पूरा देश कराह रहा है। बांग्लादेश और बंगाल में देखो क्या दरिंदगी हुई है। हमारे देश का विपक्ष तो दरिंदों के साथ है। हम इस देश की नारियों के साथ हैं। यह कहना है ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का।
आचार्य रविवार को संभल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा कि राहुल गांधी सभी की जाति पूछते हैं लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताते। उनकी जाति कोई पूछता है तो वह संसद में भी भड़क जाते हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के 30 जिलों में तेज बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, पूरे हफ्ते के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी आचार्य ने निशाना साधते हुए कहा कि वह भी अपनी जाति को लेकर बात नहीं करते। आगे कहा कि विपक्ष देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ना चाहता है। हमारे देश का विभाजन ही धर्म के नाम पर होता है। कहा कि वह विपक्ष से यही कहना चाहते हैं कि देश को बांटना बंद करो।

Hindi News / Sambhal / विपक्ष दरिंदों के साथ है, हम इस देश की नारी के साथ- प्रमोद कृष्णम, राहुल-अखिलेश को लेकर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो