scriptRajyaSabha MP in Sambhal said Mayawati and Owaisi not part of alliance | संभल में सपा के राज्यसभा सांसद बोले- मायावती और ओवैसी गठबंधन का हिस्सा नहीं, बीजेपी पर साधा निशाना | Patrika News

संभल में सपा के राज्यसभा सांसद बोले- मायावती और ओवैसी गठबंधन का हिस्सा नहीं, बीजेपी पर साधा निशाना

locationसम्भलPublished: Oct 14, 2023 08:00:24 am

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान संभल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में बीजेपी का सफाया होगा।

sp-rajya-sabha-mp-in-sambhal-said-mayawati-and-owaisi-are-not-part-of-alliance.jpg
SP Rajya Sabha MP: राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने कहा तेलंगाना में बीजेपी का एक विधायक है और वह भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मिजोरम में तो बिना विधायक वाली भाजपा की सरकार है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.