scriptआखिरकार अब्बा ने अपना वादा पूरा किया… और मर गए | Sambhal UP Panchayat Election abba promise complete Voting Dead | Patrika News

आखिरकार अब्बा ने अपना वादा पूरा किया… और मर गए

locationसम्भलPublished: Apr 30, 2021 10:47:51 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

UP Gram Panchayat Election Voting – गांव के लोगों को जब यह खबर हुई तो सभी चौंकने के साथ हैरान रह गए- वोट डालकर ही मरूंगा, बुजुर्ग ने बैलेट पर मोहर लगाई और वह अल्लाह को प्यारे हो गए

आखिरकार अब्बा ने अपना वादा पूरा किया... और मर गए

आखिरकार अब्बा ने अपना वादा पूरा किया… और मर गए

संभल. UP Gram Panchayat Election Voting : यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में गुरुवार को चौथे दौर की वोटिंग हो रही थी। तभी एक बुजुर्ग ने बैलेट पर मोहर मारी और उसके बाद वहीं उनकी सांसें थम गई (abba promise complete Voting Dead)। और वह अल्लाह को प्यारे हो गए। गांव के लोगों को जब यह खबर हुई तो सभी चौंकने के साथ-साथ हैरान रह गए कि वह पूछने पर अक्सर कहते थे कि ‘मैं तो प्रधानी का वोट डालकर ही मरूंगा।’
मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन यूपी के कई जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली का भी खतरा

साल बहुत तबियत खराब :- मामला संभल के थाना बनियाठेर के गांव जनेटा का है। गांव के एक बुर्जुग थे दूल्हा खां (77 वर्ष)। ब्लड प्रेशर के मरीज थे। सभी उन्हे अब्बा कहते थे। पिछले साल बहुत तबियत खराब रही। लोग हंसी-मजाक में कह देते थे, अब्बा अब जाने वाले हो। तब बुजुर्ग उसका जवाब देते थे, प्रधानी का वोट डालकर ही मरूंगा।
मजाक के जवाब में गए वोट देने :- गुरुवार सुबह भी मतदान शुरू हुआ। दूल्हा खां की तबीयत ठीक नहीं थी। पर एक पड़ोसी ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहाकि, ‘अब्बा तुम तो कहते थे कि वोट डाल डाल कर ही दम तोड़ोगे।’। बस फिर क्या था अब्बा अपने छोटे बेटे मुस्तकील के साथ ई-रिक्शा से मतदान केंद्र जनेटा प्राथमिक विद्यालय के बूथ 67 कक्ष पर पहुंच गए।
वादा पूरा किया :- बस फिर क्या था संयोग कहिए या ईश्वरी शक्ति दूल्हा खां ने अपना वादा पूरा किया, मतपत्र पर मोहर लगाया और मतपेटी में बैलेट पेपर डालने को बढ़े लेकिन तबीयत ठीक न लगने पर उन्होंने पेपर मतदानकर्मी को दे दिया। इसके साथ ही वह बेहोश होकर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो