संभल में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस और गैस टैंकर ट्रक में भिड़ंत में सात की मौत
दर्दनाक हादसे में करीब 25 यात्री बुरी तरह से घायल
संभल हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ दुखी

संभल. संभल में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और गैस टैंकर की आपसी भिड़ंत से मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब 25 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। और राहत कार्य में जुट गए हैं। इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।
संभल के थाना घनारी के एनएच 509 पर आज सुबह रोडवेज बस और गैस टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरजस्त थी कि मौके पर ही सात लोगों की मृत्यु हो गई। और मृत्यु की संख्या बढ़ सकमी है। बाकी 25 यात्री बुरी तरह से घायल है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचने की व्यवस्था कर रहा है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल के सड़क दुर्घटना में मरने वालों के प्रति दुख प्रकट किया और अफसरों को तत्काल मौके पर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sambhal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज