scriptShafiqur Rahman Burke said BJP got scared in the name of India Party | Sambhal: इंडिया पार्टी के नाम से घबराई BJP - शफीकुर्रहमान बर्क, पर्दे के पीछे कुछ और है कहानी | Patrika News

Sambhal: इंडिया पार्टी के नाम से घबराई BJP - शफीकुर्रहमान बर्क, पर्दे के पीछे कुछ और है कहानी

locationसम्भलPublished: Sep 18, 2023 07:36:43 am

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal News: PM Modi के जन्मदिन पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि जन्मदिन किसी का भी हो उनके लिए मुबारकबाद दी जाती है कि वह अच्छा काम करें। उन्होंने कहा मैं समझता हूँ कि शामिल तो इसमें सभी लोग हो रहें हैं, मेरा भी इरादा इसमें शामिल होने का है। उनके सामने 2024 इलेक्शन हैं। उनका मकसद सिर्फ इलेक्शन पर रोशनी डालना है।

Shafiqur Rahman Burke said BJP got scared in the name of India Party
Sambhal: इंडिया पार्टी के नाम से घबराई BJP - शफीकुर्रहमान बर्क
Sambhal News Today: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि खड़गे साहब ने कहा कि हमें G-20 में शामिल नहीं किया गया। इसलिए वो मना कर रहें हैं कि मैं तो शामिल नहीं हो सकता लेकिन मेरा कहना ये है कि हमे इसमें शामिल होना चाहिए। वरना वो एक तरफा सब कुछ कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब धोखा है और यह जो करना चाह रहे हैं इस पर्दे के पीछे कुछ और है, यह उसे माहौल बनाना चाह रहे हैं। यह अपने हालात बनाना चाहते हैं क्योंकि इनके हालत खराब हैं और अपोजीशन एक जगह एकत्र हो चुका है, उसमें यह कहना कि मायावती और ओवैसी साहब है अगर वह इसमें शामिल नहीं हो रहें है किसी वजह से, यह तो वो जाने, जहां तक संगठन का ताल्लुक है संगठन में दिन व दिन मजबूती आ रही है और जो इसमें कंट्रोल हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.