संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का तीखा बयान, कहा- मदरसों की पॉलिसी 2024 की नुमाईश
सम्भलPublished: Oct 08, 2023 11:04:31 pm
Sambhal: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मदरसों का हाल सरकार से बेहतर हम जानते है। मदरसों के साथ नाइंसाफी हो रही है। तनख्वाह नहीं दी जा रही और हर तरीके से दवाब बनाया जा रहा है।
Shafiqur Rahman Barq in Sambhal: योगी सरकार में मदरसों में डिजिटल पढ़ाई की तैयारी के बीच संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कि यह सब 2024 की नुमाइश बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार दिखावे की जगह ठोस काम करें। मदरसों को हमसे ज्यादा बेहतर कौन जानता है।