scriptSharp statement by SP MP Shafiqur Rahman Barq in Sambhal | संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का तीखा बयान, कहा- मदरसों की पॉलिसी 2024 की नुमाईश | Patrika News

संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का तीखा बयान, कहा- मदरसों की पॉलिसी 2024 की नुमाईश

locationसम्भलPublished: Oct 08, 2023 11:04:31 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Sambhal: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मदरसों का हाल सरकार से बेहतर हम जानते है। मदरसों के साथ नाइंसाफी हो रही है। तनख्वाह नहीं दी जा रही और हर तरीके से दवाब बनाया जा रहा है।

sharp-statement-by-sp-mp-shafiqur-rahman-barq-in-sambhal.jpg
Shafiqur Rahman Barq in Sambhal: योगी सरकार में मदरसों में डिजिटल पढ़ाई की तैयारी के बीच संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कि यह सब 2024 की नुमाइश बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार दिखावे की जगह ठोस काम करें। मदरसों को हमसे ज्यादा बेहतर कौन जानता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.