Sambhal: शिक्षकों ने क्लास रूम में बंद कर पीटा तो छात्र फंदे पर छुला, सदमें में परिवार
सम्भलPublished: Sep 19, 2023 08:38:52 am
Sambhal News: संभल में टीचर की पिटाई से परेशान होकर किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में छात्र फांसी पर लटका मिला है। छात्र की मौत से परिवार सदमें में है, उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।


Sambhal: शिक्षकों ने क्लास रूम में बंद कर पीटा तो छात्र फंदे पर छुला, सदमें में परिवार
Sambhal: छात्र की फांसी लगाकर मौत को गले लगाने का पूरा मामला यूपी के संभल जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव कैल का है। गांव निवासी भूरे यादव का 15 वर्षीय पुत्र दानवीर कक्षा 7 का छात्र है, गांव के एक घर में चल रहे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि घर से दो अध्यापक दानवीर को बुलाकर स्कूल ले गए और कमरे में बंद करके उसकी पिटाई की, अध्यापकों द्वारा छात्र की पिटाई देखकर स्कूल में मौजूद अन्य छात्र वहां से भाग गए।