सम्भल

बैंक की छुट्टी का चोरों ने उठाया फायदा, बैंक के बाहर से तिजोरी तक बना ली थी सुरंग….

Highlights

तीन दिन तक बैंक बंद थे
बैंक की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने लिया जायजा

सम्भलOct 09, 2019 / 05:47 pm

jai prakash

संभल: जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र सरायतरीन मे हयातनगर रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हैं। बैंक शनिवार, रविवार व सोमवार तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को जब खुली तो पता चला कि कल रात बदमाशों ने बैंक के पीछे से नकब लगा लिया है। और यह नकब नुमा सुरंग तिजोरी तक बना ली है। इसका पता चलते ही बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए।

70 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा अद्भुत संयोग, इस शुभ मुहूर्त में व्रत खोलने से होंगे ये लाभ

सबके उड़ गए होश

घटना की जानकारी मिलते ही हयातनगर थानाध्यक्ष और सरायतरीन पुलिस चौकी प्रभारी भी पहुंच गए। हयात नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने स्टेट बैंक सरायतरीन शाखा में पीछे से नकाब लगा लिया था जो बैंक की तिजोरी तक था। बैंक में किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है। घटना की जाचं जारी है। पुलिस बदमाशों का पता लगा रही।पहचान होते ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।

Beauty Tips: त्यौहारी सीजन में कामकाजी महिलाएं अपनी त्वचा और बालों का कैसे रखें ख्याल, बता रहीं हैं हमारी एक्सपर्ट

फोरेंसिक टीम भी पहुंची

सूचना पर एएसपी अलोक कुमार जायसवाल फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ बैंक और गुफा वाली जगह की तलाशी ली। बैंक कर्मियों के मुताबिक गुफा पांच फीट गहरी थी और बैंक की तिजोरी तक पहुंच गयी थी। लेकिन चोर कुछ ले जा नहीं पाए ये बड़ा सवाल है। एएसपी ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।

Home / Sambhal / बैंक की छुट्टी का चोरों ने उठाया फायदा, बैंक के बाहर से तिजोरी तक बना ली थी सुरंग….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.