
Sambhal Accident
Sambhal Accident News: संभल में दो बहनों की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे गांव मुजफ्फरपुर निवासी बीफार्मा के छात्र आस मोहम्मद (20) संभल-बहजोई मार्ग पर निजी बस ने रौंद दिया। चालक छात्र को करीब 10 मीटर तक घसीट कर ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हो गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर निवासी आस मोहम्मद आईएफटीएम में बी फार्मा का छात्र था। वह अमरोहा जिले के गांव ढक्का से रिश्तेदारी में दो बहनों की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहा था। संभल-बहजोई मार्ग पर मोहल्ला लाडम सराय में पहुंचने पर बहजोई की ओर से आ रही निजी बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। चालक आस मोहम्मद को दस मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
बाद में चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद सड़क पर आधा घंटे तक जाम जैसे हालात बने रहे।
मृतक के चाचा अनीस ने मुकदमा दर्ज कराया है। छात्र की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। कुछ दिनों बाद मृतक की बहन की शादी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के बड़े बेटे की मौत से पूरा परिवार गमगीन है।
Published on:
08 Nov 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
