Samvad Setu : हम सभी का यह कर्तव्य है बच्चों को माटी का कर्ज चुकाने की शिक्षा दें: गुलाब कोठारी
लखनऊPublished: Dec 14, 2021 07:23:51 am
- पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने प्रतापगढ़ में प्रबुद्धजनों से की चर्चा
आज प्रयागराज में होगा संवाद सेतु कार्यक्रम


Samvad Setu : हम सभी का यह कर्तव्य है बच्चों को माटी का कर्ज चुकाने की शिक्षा दें: गुलाब कोठारी
प्रतापगढ़.आज की शिक्षा व्यवस्था हमें अपनी माटी से दूर करती जा रही है। आज हर युवा का पढ़ाई के बाद सपना बस कॅरियर बनाना है। आज की शिक्षा सिर्फ अर्थ प्रधान होकर रह गयी है। इससे अब शिक्षा का अर्थ अपने मूल स्वरूप से हट गया है। शिक्षा की उपयोगिता जब खत्म हो जाएगी तब महज पेट भरने के लिए शिक्षा लेना कहां तक उचित है। राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने सोमवार को प्रतापगढ़ में संवाद सेतु कार्यक्रम में शिक्षा की उपयोगिता पर यह बातें कही। कोठारी ने प्रबुद्धजनों से संवाद के दौरान कहा कि जिस उत्कंठा और ऊर्जा के साथ आजादी मिली थी वह अब धीरे धीरे ठंडा पड़ता जा रहा है। किसी को माटी का कर्ज चुकाने की बात अब याद नहीं है। हम नई पीढ़ी को यह नहीं सिखा पा रहे हैं कि हमारा दायित्व क्या है। हमें यह सिखाना होगा। सभी को अपने बच्चों को प्रतिदिन मात्र आधा घंटा देना होगा। बच्चों को अपने घर के परिवेश के बारे में ही जानकारी नहीं है। उन्हें अपनी जड़ों से जोडऩे के लिए हमें संवाद की शुरुआत करनी होगी। समाज का निर्माण करने का मतलब यही है कि हम अब अपने बच्चों का निर्माण करें।