scriptITI was once the lifeline of Rae Bareli now it is seeking life | Samvad Setu : कभी रायबरेली की लाइफलाइन थी आईटीआई, अब खुद मांग रही लाइफ सपोर्ट | Patrika News

Samvad Setu : कभी रायबरेली की लाइफलाइन थी आईटीआई, अब खुद मांग रही लाइफ सपोर्ट

locationरायबरेलीPublished: Dec 12, 2021 01:52:18 pm

- Samvad Setu - पत्रिका का संवाद सेतु कार्यक्रम जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम है। रायबरेली में 12 दिसंबर, रविवार को संवाद सेतु कार्यक्रम को पत्रिका ग्रुप के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे।

Samvad Setu : कभी रायबरेली की लाइफलाइन थी आईटीआई, अब खुद मांग रही लाइफ सपोर्ट
Samvad Setu : कभी रायबरेली की लाइफलाइन थी आईटीआई, अब खुद मांग रही लाइफ सपोर्ट
रायबरेली. (शिव सिंह) जब कभी इंदिरा गांधी रायबरेली आती तो वे किसी न किसी इंडस्ट्री की गिफ्ट की यहां के लोगों को दीं। आईटीआई ऐसा ही एक उपहार था, जिसने रायरबरेली के विकास में चार चांद लगा दिए और यहां की लाइफलाइन बन गयी लेकिन अब इस बड़े संस्थान को ही लाइफ सपोर्ट की दरकार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.