Harchandpur Assembly Seat : 2017 में नहीं चल सकी थी मोदी लहर, इस बार भाजपा ने झोंकी ताकत
रायबरेलीPublished: Dec 11, 2021 04:42:01 pm
Harchandpur Assembly Seat : 'पत्रिका' ग्रुप जनता और समाचार पत्र के बीच सीधे संवाद को मानता है, ताकि जनता की बात सरकार और सरकार की बात जनता तक पहुंचे। इसे लेकर कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में 12 दिसंबर रविवार को संवाद सेतु कार्यक्रम के तहत पत्रिका ग्रुप के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे।


रायबरेली. यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, क्योंकि चुनाव में अब बेहद कम समय रह गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में सभी पार्टियां अपनी-अपनी साख को चमकाने में लगी हुई हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला, लेकिन बरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट पर मोदी की लहर भी काम नहीं आई थी। इस सीट पर 2017 में कांग्रेस ने भाजपा काे हराकर सीट पर कब्जा जमाया था। यह अलग बात है कि मुकाबला तगड़ा हुआ, लेकिन जीत कांग्रेस के नाम रही। 2012 में अस्तित्व में आई इस सीट सपा और कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन आज भी क्षेत्र की जनता विकास की बाट जोह रही है। यहां सड़क, बिजली और पानी समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर बार चुनाव लड़ा जाता है, लेकिन जीतने के बाद जनप्रतिनिधि खुद अपने वादों को भूल जाते हैं। जनता के उन्हीं मुद्दों को उठाने के लिए 12 दिसंबर रविवार को रायबरेली में 'पत्रिका' का संवाद सेतु कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से खुद 'पत्रिका' ग्रुप के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी शहर के प्रबुद्ध वर्ग से कम से कम पांच प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।