scriptलेह में शहीद पंजाब के सपूत सलीम खान को दफनाया गया | Martyr Soldier Saleem khan Ladakh cremated with military honors | Patrika News

लेह में शहीद पंजाब के सपूत सलीम खान को दफनाया गया

locationसैनग्रूरPublished: Jun 27, 2020 10:06:29 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

पंजाब के मुख्यमंत्री ने लांस नायक सलीम खान के परिजन को 50 लाख रुपये और नौकरी देने का किया ऐलान

Saleem khan

बंगाल इंजीनियर ग्रुप का लांस नायक सलीम खान 25 जून को लेह में लाइन ऑफ एक्च्यूल कंट्रोल पर नदी में नाव पलटने से शहीद हो गए थे।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को लांस नायक सलीम खान जिसने लद्दाख में ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी, के एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 50 लाख रुपए की ऐक्स ग्रेशिया ग्रांट मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया। बंगाल इंजीनियर ग्रुप का लांस नायक सलीम खान 25 जून को लेह में लाइन ऑफ एक्च्यूल कंट्रोल पर नदी में नाव पलटने से शहीद हो गए थे।
मुख्यमंत्री की संवेदना

भारत-चीन सरहद के नजदीक श्योक में अपनी जान देने वाले पटियाला के 24 वर्षीय नौजवान सैनिक के परिवार के साथ अपनी हमदर्दी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी और पूर्ण सहयोग देगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘लद्दाख में लांस नायक सलीम खान के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह पटियाला जिले के गाँव मरदांहेड़ी का रहने वाला था। उसके परिवार के साथ मेरी दिली हमदर्दी है। देश अपने बहादुर सैनिक को सलाम करता है। जय हिंद।’’
गांव में दफनाया या

सलीम खान के पार्थिव शरीर को आज उसके गाँव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ दफनाया गया। राज्य सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने श्रद्धाँजलि भेंट की। 996 में जन्मे सलीम खान फरवरी 2014 में भारतीय सेना की बंगाल इंजीनियरिंग रेजिमेंट में शामिल हुए। सलीम के परिवार में मां, एक शादीशुदा बहन सुल्ताना और एक बड़ा भाई नियामत अली हैं। सलीम खान के पिता मंगलदीन भी रिटायर फौजी थे, जिनकी बाद में मौत हो गई थी। मंगलदीन आर्मी में ड्यूटी के दौरान एक हादसे में घायल हो गए थे। इसके बाद वह सेवानिवृत्त हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो