scriptProtest against farm act farmers on railway track Punjab jam on Friday | कृषि कानूनों का विरोधः 15 अक्टूबर तक रेलवे ट्रैक पर डटे रहेंगे किसान, शुक्रवार को पंजाब जाम | Patrika News

कृषि कानूनों का विरोधः 15 अक्टूबर तक रेलवे ट्रैक पर डटे रहेंगे किसान, शुक्रवार को पंजाब जाम

locationसैनग्रूरPublished: Oct 07, 2020 11:06:00 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

  • उद्देश्य हर कीमत पर पंजाब के किसानों और खेती सैक्टर को बचाना है न कि किसान जत्थेबंदियों को खुश करनाः कैप्टन

    पंजाब को हो रहा नुकसान, खाद का स्टॉक घट रहा, किसान यूनियनें मालगाड़ियों को रास्ता दें

kisan andolan in Punjab
kisan andolan in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब में कृषि कानूनों का विरोध जारी है। अमृतसर और संगरूर में किसान रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं। किसान जत्थेबंदियों ने घोषणा की है कि 15 अक्टूबर तक रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे। शुक्रवार को एक बार फिर से पंजाब जाम करने की घोषणा की गई है, लेकिन यह दो घंटे के लिए होगा। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किसान यूनियनों को मालगाडिय़ों के रास्ते संबंधी आंदोलन में ढील देने के फ़ैसले पर फिर गौर करने की अपील की है। साथ ही कृषि कानूनों को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.